1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
कानून और न्याययूरोप

यूरोपीय संघ में मेटा पर 1.2 अरब यूरो का जुर्माना

२२ मई २०२३

यूरोपीय संघ की नियमाक एजेंसियों ने फेसबुक की मालिक कंपनी मेटा पर रिकॉर्ड 1.2 अरब यूरो का जुर्माना लगाया है. मेटा को डेडलाइन के साथ सख्त चेतावनी भी दी गई है.

https://p.dw.com/p/4RfAm
फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा
तस्वीर: KIRILL KUDRYAVTSEV/AFP

यूरोपीय संघ की अदालत के फैसले के बावजूद मेटा ने यूरोप के यूजरों का डाटा अमेरिका के साथ शेयर किया. आइरिश डाटा प्रोटेक्शन कमीशन (डीपीसी) यूरोपीय संघ के प्रतिनिधि के रूप में काम करता है. डीपीसी, 2020 से मेटा के डाटा ट्रांसफर की जांच कर रहा था. जांच में पता चला कि फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने यूरोपीय संघ से डाटा अटलांटिक महासागर पार अमेरिका भेजा.

बच्चों को लेकर गंदी सोच रखने वालों की जन्नत बनता मेटावर्स

यूरोपियन यूनियन के कोर्ट ऑफ जस्टिस (सीजेईयू) के फैसले के बावजूद यह डाटा ट्रांसफर हुआ. जांच के नतीजों की जानकारी देते हुए यूरोपीय डाटा प्रोटेक्शन बोर्ड (ईडीपीबी) की प्रमुख आंद्रेया जेलिनेक ने कहा, मेटा "मूल अधिकारों और डाटा सब्जेक्ट्स की आजादी के सामने मौजूद जोखिमों को समझने में नाकाम हुयी."

फेसबुक की पेरेंट कंपनी है मेटा
फेसबुक की पेरेंट कंपनी है मेटातस्वीर: Arnd Wiegmann/REUTERS

सबसे बड़ा जुर्माना

जांच के बाद ईयू के जनरल डाटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन के तहत मेटा पर 1.2 अरब यूरो (1.3 अरब डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है. यह यूरोपीय संघ के भीतर किसी टेक कंपनी पर लगाया गया सबसे बड़ा जुर्माना है. जुर्माने के साथ ही मेटा को आदेश दिया गया है कि वह यूजरों का डाटा अटलांटिक पार भेजना बंद करे. इसके लिए अक्टूबर 2023 तक का समय दिया गया है.

जुर्माने की रकम को एक स्पष्ट संकेत बतात हुए जेलिनेक ने कहा, "अभूतपूर्व जुर्माना उन संस्थानों को एक कड़ा संकेत है जिनकी गंभीर छेड़खानी के दूरगामी नतीजे होते हैं."

इससे पहले यूरोपीय संघ के भीतर 2021 में एमेजॉन पर भी इसी तरह 74.6 करोड़ यूरो का जुर्माना ठोका गया था.

मेटा के तहत आते है कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म
मेटा के तहत आते है कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्मतस्वीर: Dado Ruvic/Illustration/File Photo/REUTERS

एक नहीं कई बार किया नियमों का उल्लंघन

ईडीपीबी की चेयरपर्सन जेलिनेक के मुताबिक, मेटा का उल्लंघन "बहुत ही गंभीर है क्योंकि ये चरणबद्ध, बार बार और लगातार हो रहे ट्रांसफर से जुड़ा है."

भारत सरकार ने वापस लिया विवादित डेटा प्राइवेसी बिल

जेलिनेक ने कहा कि, "यूरोप में फेसबुक के करोड़ों यूजर हैं, इसीलिए पर्सनल डाटा के ट्रांसफर का दायरा भी बहुत ही बड़ा है."

एनएसए के पूर्व कॉन्ट्रैक्टर एडवर्ड स्नोडन
एनएसए के पूर्व कॉन्ट्रैक्टर एडवर्ड स्नोडनतस्वीर: Pedro Fiuza/dpa/picture alliance

कितना अहम है फेसबुक का डाटा

डाटा प्राइवेसी को लेकर यूरोपीय संघ और फेसबुक की तनातनी पुरानी है. फेसबुक पर आरोप है कि वह यूजरों  का डाटा एंग्लो-अमेरिकन इंटेलिजेंस एजेंसियों के साथ शेयर करती है और इसकी मदद से बड़े पैमाने पर लोगों की निगरानी की जाती है.

ऑस्ट्रिया के डाटा प्राइवेसी कार्यकर्ता माक्स श्रेम्स ने एक दशक पहले, यूरोपीय संघ में फेसबुक के खिलाफ पहली कानूनी चुनौती पेश की. अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (एनएसए) के कॉन्ट्रैक्टर एडवर्ड स्नोडन के खुलासे के बाद 2013 में यह कानूनी लड़ाई शुरू हुई.

भारत में हेट स्पीच और फेक न्यूज रोकने में फेसबुक ने भेदभाव कियाः रिपोर्ट

ईयू रेगुलेटर्स के इस फैसले पर खुशी जताते हुए श्रेम्स ने कहा कि "10 की कानूनी लड़ाई के बाद यह निर्णय देखना प्रसन्न करता है."

मार्क जकरबर्ग की कंपनी मेटा का  कहना है कि वह यूरोपीय नियामक एजेंसियों के फैसले के खिलाफ अपील करेगी. मेटा ने जुर्माने को "अनुचित और गैरजरूरी" करार देते हुए कोर्ट से इस पर रोक लगवाने की इच्छा जतायी है.

ओएसजे/एनआर  (एएफपी, रॉयटर्स)