यूरोप के सबसे सुंदर बाग
यूरोप में ऐसे सुंदर बाग हैं कि जन्नत सा सुकून देते हैं. हमने चुने हैं कुछ सबसे सुंदर बाग.
प्रिंस पकलर पार्क, बाड मुस्काउ
प्रिंस लुडविग हाइनरिष फोन पकलेर-मुस्काउ को लोग सनकी कहते थे. उन्हें बागों का खूब शौक था. 19वीं सदी के आरंभ में उन्होंने बाड मुस्काउ के महल के पास यह अद्भुत बाग बनवाया था, जो 2004 से विश्व धरोहरों में शामिल है.
डेसाऊ वोरलिट्ज का बाग
ड्यूक लियोपोल्ड तृतीय ने 18वीं सदी में एल्बे नदी के किनारे यह अंग्रेजी अंदाज का बाग बनवाया और उसे आम जनता के लिए खोल दिया. यह उस वक्त में एक क्रांतिकारी बात थी.
पोट्सडैम के पार्क
19वीं सदी में प्रशा के बागों की देखरेख 50 साल तक पीटर योसेफ के पास रही, जो एक महान गार्डनर थे. पोट्सडैम के सानसूसी महल के पास यह पार्क उन्होंने डिजाइन किया था और आज विश्व धरोहरों में से एक है.
हेरेनहाउजेन गार्डन्स, हनोवर
जर्मनी में आज बारोक स्टाइल का यह एकमात्र बाग है. यह बचा इसलिए क्योंकि हनोवर के राजा की इसमें ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी. 1714 से 1823 तक हनोवर के राजाओं ने पूरे इंग्लैंड पर राज किया और जर्मनी में खर्चे कम किये. इसलिए और जगहों पर तो नये बाग बनाये गये लेकिन बारोक अंदाज का यह बाग बचा रहा.
वर्साय के बाग
फ्रांस के वर्साय के बाग तो दुनियाभर में मशहूर हैं. लुई 16वें के माली आंद्रे ला नोत्रे ने इसका डिजाइन तैयार किया था.
शाटो डा विलांड्रे
फ्रांस के सबसे लोकप्रिया बाग लोएरे वैली में हैं और 1906 में बनाया गया शाटो डे विलांड्रे अपनी तरह का सबसे अनूठा है.
विला डा ईस्टे, रोम
ये बाग 16वीं सदी में बनाये गये. 2001 में विश्व धरोहरों में शामिल इन बागों की खासियत है खूब सारे फव्वारे.
मूरिश गार्डन्स
ग्रेनाडा के अलाम्ब्रा किले में बना यह बाग दक्षिणी स्पेन के सबसे मशहूर बागों में से है. चारों ओर खुले कमरे हैं, जिन्हें छाया में बैठने के लिए बनाया गया. मूरिश कला का विकास 13वीं सदी में हुआ और इसका असर पूरे भूमध्य सागरीय इलाके में नजर आता है.
मोनेट्स जिवार्नी गार्डन्स
हर साल करीब पांच लाख लोग नॉर्मैंडी घूमने जाते हैं फ्रांस के पेंटर क्लाउद मोनेट के इस बाग को देखने. यूं तो इसमें हजारों अनोखे पौधे हैं लेकिन वॉटर लिली के लिए लोगों की दीवानगी अलग ही है.