यूरोपीय देशों में बढ़ रहा है इच्छामृत्यु का चलन
यूरोप के कई देशों में टर्मिनली बीमार लोगों को कानूनी रूप से इच्छामृत्यु की इजाजत दे दी गई है. नीदरलैंड्स में 2022 में तो 8,720 लोगों की मौत इसी तरह से हुई, लेकिन इससे इच्छामृत्यु की नैतिकता पर बहस और बढ़ गई है.
कई देशों में इच्छामृत्यु
दुनिया के कई कोनों में किसी न किसी रूप में इच्छामृत्यु को कानूनी मान्यता दी गई है. इसे उन लोगों के लिए आखिरी रास्ता मान कर इजाजत दे दी गई जो ऐसी बीमारी से पीड़ित जिसका अब इलाज नहीं हो सकता और उसकी वजह से वो अच्छी जिंदगी नहीं जी पा रहे हैं. ऐसे मरीजों को टर्मिनली बीमार कहा जाता है.
नीदरलैंड्स में सबसे पहले
अप्रैल, 2002 में नीदरलैंड्स 'एक्टिव यूथनेशिया' को कानूनी मान्यता देने वाला पहला देश बन गया था. यहां डॉक्टर टर्मिनली बीमार मरीजों को खास दवाइयों के जानलेवा डोज देते हैं. अप्रैल, 2023 में नाबालिग बच्चों को भी इस तरह की मृत्यु की इजाजत के दायरे में ले आया गया. एएफपी के मुताबिक 2022 में 8,720 लोगों की मौत इसी तरह हुई, जो की देश में हुई कुल मौतों का पांच प्रतिशत है.
बेल्जियम
मई, 2002 में बेल्जियम यूथनेशिया और असिस्टेड सुसाइड की इजाजत देने वाला दूसरा देश बन गया. 2014 में देश ने नीदरलैंड्स से भी आगे जाकर हर उम्र के बच्चों को भी इसका अनुरोध करने की इजाजत दे दी. उनके माता-पिता की अनुमति अनिवार्य है.
लक्जम्बर्ग, स्पेन
लक्जम्बर्ग में 2009 में यूथनेशिया और असिस्टेड डाईंग को अपराध की श्रेणी से हटा दिया गया. इसके बाद स्पेन ने जून, 2021 में दोनों को कानूनी मान्यता दे दी.
पुर्तगाल
मई, 2023 में पुर्तगाल में भी यूथनेशिया को अपराध की श्रेणी से हटा देने वाले एक बिल को पारित कर दिया गया. ऐसा देश के राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूसा के कड़े विरोध के बावजूद हुआ. डी सूसा काफी धार्मिक हैं और नियमित रूप से चर्च जाते हैं.
स्विट्जरलैंड
स्विट्जरलैंड में यूथनेशिया की इजाजत नहीं है, लेकिन असिस्टेड सुसाइड की कई दशकों से अनुमति है. इस वजह से अपनी परेशानी खत्म करने के लिए पूरे यूरोप से लोग वहां जाते रहे हैं. यह स्विट्जरलैंड के एक शहर में असिस्टेड सुसाइड कराने वाले एक संस्थान का दरवाजा है.
ऑस्ट्रिया
2022 में ऑस्ट्रिया ने भी असिस्टेड सुसाइड को कानूनी मान्यता दे दी. देश की संवैधानिक अदालत ने फैसला दिया था कि इसके गैर कानूनी होने की वजह से देश के नागरिकों के मूलभूत अधिकारों का हनन हो रहा है.
इटली
लेकिन फरवरी, 2022 में इटली की संवैधानिक अदालत ने असिस्टेड डाईंग को अपराध की श्रेणी से हटाने के लिए एक जनमत-संग्रह आयोजित करने की इजात नहीं दी. हालांकि अदालत ने यह भी कहा कि किसी असहनीय पीड़ा से गुजर रहे व्यक्ति की आत्महत्या में मदद करने में हमेशा सजा नहीं मिलनी चाहिए.
ब्रिटेन
ब्रिटेन में इस पर काफी बहस चल रही है. 2015 में सांसदों ने बहुमत से असिस्टेड डाईंग की इजाजत नहीं दिए जाने के पक्ष में वोट दिया था. लेकिन फिर से बहस और मतदान की मांग करने वाली एक याचिका पर 1,50,000 लोगों ने हस्ताक्षर कर दिए हैं.
फ्रांस में भी मिल सकती है इजाजत
अब फ्रांस में भी टर्मिनली बीमार लोगों को जल्द ही असिस्टेड डाईंग की कानूनी इजाजत मिल सकती है. राष्ट्रपति एमानुएल मैक्रों ने हाल ही में इस प्रस्ताव को अपना समर्थन दिया है.