इसलिए खास है बर्लिन
बर्लिन 36 लाख की आबादी के साथ जर्मनी का सबसे बड़ा शहर है. जर्मन राजधानी के जुड़े आंकड़े भी बहुत सारे हैं. लेकिन इनमें से कई बहुत ही दिलचस्प हैं. जानते हैं ऐसी ही कुछ मजेदार बातें.
बर्लिन वाले
बर्लिन में रहने वाले 52 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिनका जन्म इस शहर में नहीं हुआ. यानि वे किसी दूसरे शहर से यहां आकर बसे हैं.
सबसे छोटा रूट
जर्मन संसद बुंडेसटाग से ब्रांडेनबुर्ग के बीच चलने वाली अंडरग्राउंड ट्रेन यू55 का रूट सिर्फ 1800 मीटर का है. यह यूरोप की सबसे छोटी भूमिगत रेल सेवा है.
कसरती लोग
बर्लिन के लोग आम तौर पर 10.75 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ते हैं. जर्मनी में और किसी और जगह के लोग इतनी रफ्तार के साथ जॉगिंग नहीं करते.
सुरों का गढ़
महान संगीतकार योहान सेबास्टियान बाख की 80 प्रतिशत रचनाएं बर्लिन में ही हैं. यहीं दुनिया का सबसे बड़ा मोत्जार्ट संग्रह भी है. बीथोफन की 4, 5, 8 और 9 सिम्फनी भी बर्लिन में हैं.
अपराध
की पुलिस ने अलेंक्जांडर प्लाट्स और कोटबुसर टोर समेत शहर की आठ जगहों को आपराधिक इलाके के तौर पर चिन्हित किया है, जहां अकसर अपराध होते हैं.
जंगली सुअर
बर्लिन में बड़ी संख्या में जंगली सुअर भी रहते हैं. आधिकारियों का कहना है कि जर्मन राजधानी लगभग पांच हजार जंगली सुअरों का भी घर है.
सबसे ऊंची पहाड़ी
अरकेनबर्ग बर्लिन की सबसे ऊंची पहाड़ी है जिसकी ऊंचाई 120.7 मीटर है. 2015 से पहले यह खिताब 120.1 मीटर ऊंची टॉएफेल्सबर्ग के नाम था.
कितने बर्लिन
जर्मन राजधानी के अलावा दुनिया भर में कम से कम पांच जगह और ऐसी हैं जिनका नाम बर्लिन ही है. ये शहर या कस्बे रूस, अमेरिका, बोलिविया और गुयाना जैसे देशों में हैं.