यूरोपीय धन से चीन के बनाए ऐतिहासिक पुल पर झूमे क्रोएशियाई
क्रोएशिया के लिए इस पुल को ऐतिहासिक पल बताया जा रहा है. ऐसा क्या खास है इस पुल में कि लोग इतने खुश हैं?
पूरा हुआ ऐतिहासिक पुल
क्रोएशिया का बहुप्रतीक्षित पेल्येजाक पुल पूरा हो गया है. 2.4 किलोमीटर लंबे इस पुल को जनता के लिए खोल दिया गया है.
खूब जश्न मना
जब इस पुल को खोला गया तो जश्न का माहौल था. गाड़ियों से पहले 250 धावकों ने पुल को पार किया. लोगों ने झंडे फहराए और दिनभर जश्न मनाया.
यूरोप ने दिया पैसा
यह पुल चीन ने बनाया है लेकिन अधिकतर पैसा (लगभग 28 अरब रुपये) यूरोपीय संघ ने दिया था. इस पुल के उद्घाटन में चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग का वीडिया संदेश भी जारी हुआ.
जुड़ गया क्रोएशिया
यह पुल क्रोएशिया के उन दो हिस्सों को जोड़ता है जहां के लोगों को एक से दूसरी तरफ जाने के लिए बोस्निया-हर्जेगोविना से होकर जाना पड़ता था. इसलिए प्रधानमंत्री आंद्रेय प्लेनकोविच ने कहा कि यह ‘क्रोएशिया को जोड़ने वाला’ पल है.
20 साल लगे
1991 में जब पूर्व यूगोस्लाविया के टुकड़े हुए तो क्रोएशिया स्वतंत्र देश बना था. लेकिन देश के दो हिस्सों के बीच नौ किलोमीटर की दूरी थी जो बोस्निया-हर्जेगोविना के हिस्से आया था.
खत्म हुईं मुश्किलें
चूंकि क्रोएशिया यूरोपीय संघ का हिस्सा है जबकि बोस्निया-हर्जेगोविना नहीं है इसलिए अपने ही देश में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए लोगों को दो जगह अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करनी पड़ती थी. अब वे सीधे गाड़ी से एक से दूसरी जगह जा सकेंगे.