बाढ़ में बढ़ गए थाईलैंड के इस ठेले के ग्राहक
शहर में बाढ़ आई और पानी घुटनों तक भर गया तो एक ठेले वाले ने सोचा कि अब कौन आएगा. पर हुआ उलटा. पानी के साथ मछलियां आईं और फिर इतने ग्राहक आए कि काम बढ़ गया.
जब सब डूबा था
थाईलैंड के मध्यवर्ती नाखोन पाथोम प्रांत में बारिश के बाद बांधों से छोड़े गए पानी ने था चिन नदी के किनारे बसे कई गांव-कस्बों को डुबो दिया.
ठेला चालू था
जब सारे काम-धंधे पानी की वजह से बंद हो गए, तब इस नूडल स्टॉल में लोगों ने काम बंद नहीं किया.
बनाना-खाना, सब पानी में
नतीजा यह निकला कि लोगों ने उन्हीं हालात का आनंद लेना शुरू कर दिया. घुटने तक भरे पानी में खाना बनाने वाले बना रहे हैं और खाने वाले खा रहे हैं.
30 साल से जारी
पा जित चिकन नूडल स्टॉल 30 साल से काम कर रहा है. यह हाईवे पर एक पुल के नीचे है.
लोग आते रहे
पूर्नकमोल प्रांगप्रेंप्री ने बताया कि शुरू में तो वह दुकान बंद रखना चाहते थे लेकिन मछली पड़ी थी और लोग आ रहे थे तो वह काम करती रहीं.
फुट स्पा भी
इस पानी में मछलियां हैं जिन्हें ग्राहक दाना डालते रहते हैं. प्रांगप्रेंप्री कहती हैं कि साथ-साथ ‘फुट स्पा’ भी होता रहता है.
6 तस्वीरें
1 | 66 तस्वीरें