कहीं शताब्दी वर्ष का जश्न, कहीं तालाबंदी की वीरानी
चीन में जश्न से लेकर उत्तरी अमेरिका में गर्मी की लहर तक और दक्षिण अमेरिका में विरोध प्रदर्शन से ले कर ढाका में तालाबंदी तक, देखिए इस सप्ताह दुनिया भर से आई अद्भुत तस्वीरें.
चीन में कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी अपनी स्थापना के 100 साल पूरे होने का जश्न मना रही है. इस मौके पर कई सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जैसे शंघाई में हुआ ये लाइट शो.
ढाका में तालाबंदी
बांग्लादेश में लोगों को घरों के अंदर ही रहने के लिए कहा गया है. सिर्फ आपात जरूरतों या जरूरी सामान खरीदने के लिए बाहर जाने की इजाजत है. नियमों का उल्लंघन रोकने के लिए पुलिस और सेना को तैनात किया है. यह महामारी के दौरान देश में लगने वाली अभी तक की सबसे सख्त तालाबंदी है. देश में कोविड-19 के नए मामलों में नाट्कीय उछाल आया है.
इंडोनेशिया में कोरोना का कहर
इंडोनेशिया में कोरोना की एक नई लहर कहर बरपा रही है. रोज 20,000 से भी ज्यादा संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. राजधानी जकार्ता के बाहर तो पर्याप्त संख्या में जांच भी नहीं हो रही है, इसलिए स्थिति का पूरी तरह से आकलन भी नहीं हो पा रहा है. इस तस्वीर में पीपीई किट पहने स्वास्थ्यकर्मी एक मृतक को दफना रहे हैं.
कोलंबिया में प्रदर्शन
कोलंबिया में अप्रैल से ही विरोध प्रदर्शनों की एक लहर चल रही है, जिसकी वजह से हुई हिंसा में अभी तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. शुरू में लोग टैक्स की दरें बढ़ाए जाने का विरोध कर रहे थे, लेकिन धीरे धीरे राष्ट्रपति इवान डूक की दक्षिणपंथी सरकार के खिलाफ ही एक आंदोलन शुरू हो गया है.
ब्राजील में भी विरोध
ये गुआरानी आदिवासी समुदाय के एक सदस्य माइकल बया हैं जो ब्रासीलिया में एक प्रस्तावित कानून का विरोध कर रहे हैं. इस कानून से संरक्षित आदिवासी इलाकों में व्यावसायिक कृषि की अनुमति मिल जाएगी. आदिवासियों को अपनी जमीन बचाने के लिए साबित करना कि वो वहां अक्टूबर 1988 से रह रहे हैं, यानी जब से देश का संविधान लागू हुआ था.
अफगानिस्तान छोड़ कर जाती पश्चिमी सेनाएं
इस तस्वीर में अफगानिस्तान में जर्मन सेना के आखिरी कमांडर जर्मनी के झंडों को रखवा रहे हैं. 20 सालों से नाटो के मिशन के तहत अफगानिस्तान में तैनात आखिरी जर्मन सैनिक भी अब देश छोड़ कर जा रहे हैं. जर्मन सैनिक वहां युद्ध की भूमिका में नहीं थे.
अमेरिका, कनाडा में गर्मी की लहर
न्यू यॉर्क में असामान्य रूप से उच्च तापमान देखने को मिल रहे हैं. कनाडा में भी यही हाल है और 49.5 डिग्री तापमान का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. गर्मी से कई लोगों की मृत्यु भी हो गई है. (टिमोथी जोंस, केविन मर्टेन्स)