यूक्रेन में जारी लड़ाई के कारण दुनियाभर में अनाज की कीमतें बढ़ी हैं. मवेशियों का चारा भी महंगा हुआ है. इसके कारण कई देशों में किसान दबाव में हैं. इसी बीच मिस्र में कई किसान स्थानीय विकल्पों की तलाश कर रहे हैं. पानी में उगने वाला अजॉला अच्छा विकल्प हो सकता है. ये ना केवल तेजी से बढ़ता है, बल्कि बहुत पोषक और किफायती भी है. जानिए और क्या फायदे हैं अजॉला के.