1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

पत्रकार की गिरफ्तारी पर यूरोपीय संघ के देश नाराज

२४ मई २०२१

जर्मनी समेत यूरोपीय संघ के कई सदस्य देशों ने एक यात्री विमान को जबरन अपने यहां उतारकर एक पत्रकार को गिरफ्तार करने की कार्रवाई पर बेलारूस से सफाई मांगी है.

https://p.dw.com/p/3tqIu
तस्वीर: Getty Images/AFP

जर्मन विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सरकार के आलोचक रहे रमान प्रतोसेविच की कथित गिरफ्तारी पर बेलारूस को जवाब देने होंगे. विदेश मंत्री हाइको मास ने कहा कि मिंस्क को इस कदम के लिए स्पष्ट नतीजे भुगतने होंगे. उन्होंने कहा, "बम होने का बहाना बनाकर यूरोपीय संघ के एक सदस्य देश से दूसरे सदस्य देश को जा रहे विमान को बीच में रोका गया. यह यूरोप में नागरिक विमान की आवाजाही में एक गंभीर कदम है. हम इन खबरों को लेकर काफी चिंतित हैं कि पत्रकार रमान प्रतोसेविच को इस तरह गिरफ्तार किया गया.”जर्मन विदेश मंत्रालय में सचिव मिगेल बेर्गर ने ट्विटर पर लिखा था कि जर्मनी इस पूरे घटनाक्रम पर तुरंत सफाई की मांग करता है.

फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने भी इस घटनाक्रम को अस्वीकार्य बताया है. विदेश मंत्री ज्यां-इवेस ला ड्रियन ने कहा, "बेलारूस के अधिकारियों द्वारा रायनएयर के विमान का अपहरण अस्वीकार्य है. यूरोप से इसका एक ठोस जवाब दिया जाना चाहिए. बेलारूस के आलोचकों समेत विमान के सभी यात्रियों को बिना देर किए जाने की इजाजत मिलनी चाहिए.”

अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया

अमेरिका ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है. विदेश मंत्री एंटी ब्लिंकेन ने इसे खौफनाक कार्रवाई बताया और पत्रकार को फौरन रिहा करने की मांग की. यह विमान ग्रीस से लिथुआनिया जा रहा था और दोनों देशों की सरकारों ने इस घटना की आलोचना की है. ग्रीस के प्रधानमंत्री कीरियाकोस मित्सोताकिस ने इसे अभूतपूर्व और खौफनाक बताया. उन्होंने कहा, "हम सभी यात्रियों को फौरन रिहा करने की मांग करते हैं. ईयूसीओ में इस मुद्दे पर बात होनी चाहिए और बेलारूस पर दबाव बनाया जाना चाहिए. बस बहुत हो गया.”

Litauen Flughafen Vilnius Protest Verhaftung Roman Protasevich
एयरपोर्ट पर रमान प्रतोसेविच की समर्थकतस्वीर: Mindaugas Kulbis/AP Photo/picture alliance

लिथुआनिया के राष्ट्रपति गितानास नौसेदा ने पूरे घटनाक्रम को घृणास्पद करार दिया. उन्होंने कहा, "यह अभूतपूर्व है. एक नागरिक विमान को जबरन मिंस्क में उतारा गया है. बेलारूस के राजनीतिक कार्यकर्ता और नेक्स्टा के संस्थापक इस विमान में यात्रा कर रहे थे. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. बेलारूस की सरकार इस घिनौने कृत्य के पीछे है. मैं रमान प्रतोसेविच को तुरंत रिहा करने की मांग करता हूं.” नौसेदा ने यूरोपीय संघ और नाटो से भी इस मामले में दखल देने की मांग की. उन्हंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन के लिए यह एक खतरा है और नाटो व यूरोपीय संघ को फौरन कार्रवाई करनी चाहिए.

कौन हैं रोमान प्रोतासेविच?

26 साल के रमान दिमित्रियेविच प्रोतासेविच एक राजनीतिक कार्यकर्ता हैं. बेलारूस में जन्मे प्रोतासेविच एक पत्रकार के तौर पर काम करते हैं और राष्ट्रपति आलेक्जांडर लुकाशेंको के आलोचक रहे हैं. उन्होंने एक राष्ट्रपति विरोधी सोशल नेटवर्किंग ग्रुप बनाया था जिसे 2012 में अधिकारियों ने हैक कर लिया. 2012 में उन्होंने बेलारूसियन स्टेट यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता विभाग में दाखिला लिया था लेकिन जल्दी ही उन्हें वहां से निष्कासित कर दिया गया. 2017 में उन पर एक अनधिकृत आयोजन का आरोप लगा लेकिन अदालत में वह यह साबित करने में कामयाब रहे कि आयोजन के वक्त वह कहीं और थे. मार्च 2019 से वह यूरोरेडियो के लिए फोटोग्राफर के तौर पर काम कर रहे थे. 2019 में वह पोलैंड चले गए थे. 22 जनवरी 2020 में उन्होंने ऐलान किया कि उन्होंने पोलैंड से राजनीतिक शरण मांगी है. लगभग तभी से वह स्टेपान पुतिलो के साथ मिलकर नेक्स्टा नाम का एक ब्लॉग चला रहे हैं.

वीके/एए (एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें