जर्मनी की धुर दक्षिणपंथी पार्टी ने यूरोपीय संघ को किया खारिज
७ अगस्त २०२३धुर दक्षिणपंथी दल एएफडी इस बैठक में यूरोपीय संघ को खत्म किए जाने जैसी बातें करने से बची. जर्मनी को यूरोपीय संघ से अलग करने जैसे विचार भी बैठक से गायब रहे. पूर्वी जर्मनी के माग्डेबुर्ग में हो रही एएफडी की इस कॉन्फ्रेंस पर काफी लोगों की नजरें थीं. पार्टी के 600 प्रतिनिधि इसमें शामिल थे, जो अगले साल होने वाले यूरोपीय संसद के चुनावों का कार्यक्रम तय करने के लिए जुटे थे. एएफडी अपने प्रवासियों के विरोध वाले एजेंडे के लिए जानी जाती है. जर्मनी में पार्टी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. कई लोगों को इसे लेकर चिंता भी है.
"यूरोपीय संघ में नहीं हो सकते सुधार"
पार्टी के प्रतिनिधियों ने जो कार्यक्रम तय किया, उसमें कहा गया, "हम मानते हैं कि यूरोपीय संघ में कोई सुधार नहीं हो सकता और हम इसे एक विफल परियोजना के तौर पर देखते हैं." पार्टी ने कार्यक्रम में कहा, "वह यूरोपीय देशों, नई यूरोपीय अर्थव्यवस्था और संबंधित समुदायों का एक ऐसा संगठन बनाना चाहती है, जो सदस्य देशों की संप्रभुता की सुरक्षा कर सके."
एएफडी की ओर से यूरोपीय संसद के चुनावों के बारे में जो कार्यक्रम इसी साल जून में छपा था, उसमें सीधे-सीधे यूरोपीय संघ को 'सुव्यवस्थित तरीके से खत्म करने' की बात कही गई थी. इसकी आलोचना के बाद पार्टी के नेताओं ने इसे एक संपादकीय गलती बताया था. पार्टी का नया कार्यक्रम इस कट्टर रुख से कुछ नर्म पड़ा है. यूरोपीय संसद के चुनावों को लेकर कार्यक्रम तय करते हुए ऐसा कोई जिक्र नहीं आया.
जर्मनीः ईयू में पांव पसारने को तैयार धुर दक्षिणपंथी पार्टी एएफडी
नए कार्यक्रम में 'डेक्सिट' जैसी किसी योजना का भी कोई जिक्र नहीं किया गया है. पार्टी के कुछ प्रतिनिधियों ने इस विचार को उछाला था. यह विचार यूरोपीय संघ से जर्मनी के बाहर होने की वकालत करता है. हालांकि इस विचार को जर्मन मतदाताओं ने काफी नापसंद किया था.
'सुपरस्टार' जर्मनी क्या बन गया यूरोप का बीमार आदमी
हालिया सर्वे में दूसरी सबसे लोकप्रिय पार्टी
पिछले दिनों में एएफडी को जर्मनी में काफी लोकप्रियता हासिल हुई है. इसमें जर्मनी की कमजोर होती अर्थव्यवस्था और जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्त्स की तीन पार्टी की साझेदारी वाली सरकार के लिए बढ़ती नाराजगी बड़ी वजहें रही हैं.
जर्मनी में क्यों परवान चढ़ रही है दक्षिणपंथी विचारधारा
अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी यानि एएफडी इस्लाम विरोधी और जलवायु परिवर्तन पर शक करने वाले विचारों का समर्थन करती है. फिर भी पार्टी हालिया ओपिनियन सर्वे में 20 फीसदी मतदाताओं की पसंद रही है. इससे आगे सिर्फ जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्त्स की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी है.
एडी/एनआर (एएफपी)