1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
इतिहासजर्मनी

नाकाम तख्तापलट के 100 साल बाद कहां खड़ा है जर्मनी

विलियम नोआ ग्लूक्रॉफ्ट
५ अप्रैल २०२४

100 साल पहले अडोल्फ हिटलर ने जर्मनी में तख्तापलट की एक नाकाम साजिश रची. क्या आज के जर्मनी में भी वैसे ही हालात बनने लगे हैं?

https://p.dw.com/p/4eOcM
नाकाम तख्तापलट की साजिश वाले हॉल में बार बार जाता रहा हिटलर, ये तस्वीर 1939 की है
नाकाम तख्तापलट की साजिश वाले हॉल में बार बार जाता रहा हिटलर, ये तस्वीर 1939 की हैतस्वीर: Everett Collection/picture alliance

म्यूनिख शहर के एक बीयर हॉल में एक छोटे से ग्रुप की चुपचाप तख्तापलट करने की साजिश, अडोल्फ हिटलर के लिए यह घटना टर्निंग पॉइंट साबित हुई. पहली नजर में 8 और 9 नवंबर 1923 को म्यूनिख में हुई घटनाएं भले ही नाकाम कोशिशें लगें, लेकिन जर्मनी और विश्व के इतिहास को मोड़ने में उनकी बड़ी भूमिका है.

तख्तापलट की इस साजिश को लेकर हिटलर और जनरल एरिष फ्रीडरिष विल्हेम लुडेनडोर्फ पर मुकदमा चला. 1 अप्रैल 1924 को अदालत ने दोनों को बरी कर दिया. उस समय हिटलर नाम का युवक, जर्मनी के कई अतिवादी नेताओं में से एक था. जर्मनी को तब वाइमार रिपब्लिक कहा जाता था.

उस लम्हे में शायद किसी को यह अहसास नहीं था कि एक दशक बाद यही युवक और उसकी नाजी पार्टी जर्मनी को अपने कब्जे में लेंगे. हिटलर की नाजी सत्ता यूरोप को दूसरे विश्वयुद्ध में धकेलेगी और होलोकॉस्ट कहे जाने वाले अपराध में करोड़ों यहूदियों और अन्य समुदायों को बर्बरता से खत्म किया जाएगा.

म्यूनिख का बीयर हॉल बुर्गरब्रौएकेलर
म्यूनिख का बीयर हॉल बुर्गरब्रौएकेलरतस्वीर: TM/AP Images/picture alliance

म्यूनिख में वो निर्णायक दिन

1923 से ही हिटलर के दिमाग में कुछ बड़ी महात्वाकांक्षाएं थीं. आठ नवंबर की रात 2,000 समर्थकों के साथ हिटलर सेंट्रल म्यूनिख के बुर्गरब्रौएकेलर नाम के एक बीयर हाल में था. उस हॉल में बवेरिया सरकार के कई नामचीन लोग भी मौजूद थे. वे सब जर्मन राजा काइजर के शासन को खत्म करने और वाइमार रिपब्लिक की शुरुआत करने वाली 1918 की क्रांति का जश्न मनाने के लिए जुटे थे.

हिटलर को उम्मीद थी कि वह बीयर हॉल में मौजूद नेताओं को तख्तापलट के लिए उकसाने में सफल होगा. बवेरिया और संघीय प्रशासन के बीच मतभेद थे. बवेरिया में आपातकाल लागू था और प्रांत के नेता गुस्ताव रिटर फोन कार को असीम शक्तियां दी गई थीं.

इस प्लान में वह सह साजिशकर्ता था. लेकिन "कुछ भी योजना के मुताबिक नहीं हुआ," ये दावा जर्मन इतिहासकार और लेखक वोल्फगांग नीस ने किया है. हाल ही एक नई किताब पेश करने वाले नीस ने जर्मनी के राष्ट्रीय प्रसारक डीएलएफ से कहा, "उनके लक्ष्य ठोस थे ही नहीं."

बीयर हॉल से सेंट्रल म्यूनिख की तरफ बढ़ते हुए इन लोगों का सामना बवेरिया की पुलिस और सेना से हुआ. फायरिंग में कम-से-कम 14 नाजी और चार पुलिस अधिकारी मारे गए. तख्तापलट की कोशिश वहीं खत्म हो गई. अगर हिटलर उस दिन सफल हो जाता, तो वह इस भीड़ के साथ मार्च करता हुआ बर्लिन आता और संसदीय लोकतंत्र को धुर-दक्षिणपंथी तानाशाही से कुचल देता.

पुलिस के साथ झड़प में हिटलर मामूली रूप से घायल हुआ और कुछ दिन बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उच्च श्रेणी के राष्ट्रद्रोह के आरोप में उसे पांच साल जेल की सजा दी गई. लेकिन झड़प के साल भर बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.

पूर्व जनरल लुडेनडोर्फ पहले से ही वाइमार रिपब्लिक के कानूनों को चुनौती देता आया था. वह पहले विश्वयुद्ध में जर्मनी की हार के लिए यहूदियों और मार्क्सवादियों को जिम्मेदार ठहराता था.

हिटलर की आत्मकथा माइन काम्फ
हिटलर की आत्मकथा माइन काम्फतस्वीर: Wojtek Radwanski/AFP

नाकाम कोशिश से आगे का रास्ता

म्यूनिख में उस रात हिटलर भले ही नाकाम हुआ, लेकिन उसे आगे का रास्ता साफ नजर आने लगा. जेल में बहुत कम समय तक बंद रहने के दौरान उसने अपनी आत्मकथा "माइन काम्फ" लिखनी शुरू की. इस किताब के जरिए उसने अपना फासीवादी नजरिया जर्मनों के सामने रखा. यह किताब, उसकी पार्टी और समर्थकों के लिए एक मुखपत्र सा बन गया. किताब की लोकप्रियता के साथ-साथ हिटलर का नजरिया कोने- कोने में फैलने लगा. नाकाम तख्तापलट के बरसों बाद नाजियों को देश भर के चुनावों में सफलता मिलने लगी.

यह वही दौर था, जब जर्मनी भारी मुश्किलों से जूझ रहा था. महंगाई आसमान छू रही थी. पहले विश्वयुद्ध की हार, जर्मनों में अपमान का भाव भर चुकी थी. वाइमार रिपब्लिक कमजोर था. वामपंथी और दक्षिणपंथी जगह-जगह लड़ भिड़ रहे थे. बेरोजगारी चरम पर थी और इसकी चपेट में पहला विश्व युद्ध लड़ चुके पूर्व सैनिक भी थे.

पहले विश्व युद्ध के बाद वर्साय की संधि हुई, जिसके तहत जर्मनी को युद्ध में हुए नुकसान की भरपाई करनी थी. यह भरपाई जख्म पर नमक छिड़कने जैसी थी.

हिटलर और नाजियों ने इस गुस्से का फायदा उठाया. वोल्फगांग नीस की किताब की समीक्षा करते हुए इतिहासकार डानिएल सीमेंस ने जर्मन अखबार फ्रांकफुर्टर आलगेमाइने त्साइंटुग (एफएजेड) में लिखा, "कई राजवंशों, प्रतिक्रियावादी पूर्व सैनिकों, असरदार राष्ट्रवादी आवाजों और बवेरिया मेट्रोपोलिस के राजनीतिक आतंकियों की मदद के बिना 1923 में हिटलर का उदय नामुमकिन था."

तख्तापलट की उस कोशिश के तुरंत बाद नाजी पार्टी को बैन कर दिया गया. लेकिन उसकी विचारधारा से मिलती-जुलती एक अन्य पार्टी ने इस निर्वात को भरा. अगले साल बवेरिया के प्रांतीय चुनावों में उस पार्टी को 30 फीसदी से ज्यादा वोट मिले. इसके बाद हिटलर के नेतृत्व में नाजियों को फिर से एकजुट होने में ज्यादा वक्त नहीं लगा.

1924 में वाइमार रिपब्लिक के शासन के दौरान बर्लिन में लोगों की कतार
1924 में वाइमार रिपब्लिक के शासन के दौरान बर्लिन में लोगों की कतारतस्वीर: akg-images/picture-alliance

नाजी अतीत से जर्मनी के वर्तमान को क्या सीख मिलती है

तख्तापलट की वह कोशिश और नाजियों से जुड़े अनुभवों का असर आज भी जर्मनी के संस्थानों और कानूनों पर स्पष्ट रूप से दिखता है. ऐसा ही खतरा आज भी बना हुआ है. मौजूदा दौर की धुर-दक्षिणपंथी पार्टी, अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (एएफडी) इस वक्त सर्वेक्षणों में रिकॉर्ड ऊंचाई छू रही है. मार्च 2024 में पारंपरिक रूप से उदार माने जाने वाले जर्मनी के पश्चिमी प्रांत, हेसे में चुनाव हुए. वहां एएफडी दूसरे स्थान पर रही. अगले साल पूर्वी जर्मनी के कई प्रांतों में चुनाव हैं. अनुमान है कि वहां एएफडी सरकार बना सकती है.

ऑस्ट्रिया में पैदा हुआ हिटलर, जर्मनी के जिस बवेरिया प्रांत को अपना घर बताया करता था, आज वहां भी एएफडी और फ्री वोटर्स जैसी धुर-दक्षिणपंथी पार्टियों का वोट शेयर 30 फीसदी के पार जा चुका है. एएफडी से भले ही जर्मनी की सभी राजनीतिक पार्टियों कोसों दूर रहती हों, लेकिन फ्री वोटर्स तो बवेरिया में सरकार चला रही क्रिश्चियन सोशल यूनियन (सीएसयू) को समर्थन दे रही है.

कुछ इतिहासकारों और राजनीतिक समीक्षकों को सीएसयू और फ्री वोटर्स की जुगलबंदी, अतीत के बेहद कड़वे अनुभव की याद दिलाती है.

हिटलर के तख्तापलट पर किताब लिखने वाली एक और पत्रकार युटा होफरित्स ने डीएलएफ से कहा, "अगर आपको पता है कि 100 साल पहले किन घटनाओं ने जर्मनी को बर्बाद किया, तभी आप यूरोप को मजबूत कर सकते हैं और एक नई त्रासदी को टाल सकते हैं." होफरित्स के मुताबिक, वर्तमान संदर्भ में 1923 के घटनाक्रम नजदीक से देखना और याद रखना बहुत जरूरी हो चुका है.