1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराधजर्मनी

जर्मन महिला पर सीरिया में अपराध करने के लिए के लिए मुकदमा

१० फ़रवरी २०२२

जर्मनी में 'यूनिवर्सल ज्यूरिस्डिक्शन' के तहत विदेशों में हुए गंभीर अपराधों पर मुकदमा चलाया जा सकता है. इस जर्मन महिला नागरिक पर आईएस लड़ाकों के साथ मिलकर यजीदी महिलाओं के यौन और शारीरिक उत्पीड़न के आरोप लगे हैं.

https://p.dw.com/p/46nIP
पूर्वोत्तर सीरिया में कुर्दों के चलाए एक कैंप से गुजरती एक महिला. ऐसा माना जाता है कि इन कैंपों में आईएस के लड़ाकों के परिवारों को रखा जाता है.
पूर्वोत्तर सीरिया में कुर्दों के चलाए एक कैंप से गुजरती एक महिला. ऐसा माना जाता है कि इन कैंपों में आईएस के लड़ाकों के परिवारों को रखा जाता है.तस्वीर: DELIL SOULEIMAN/AFP/Getty Images

जर्मनी प्रशासन ने कथित 'इस्लामिक स्टेट'(आईएस) की एक संदिग्ध महिला सदस्य पर युद्ध अपराधों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. कार्ल्सरुए के संघीय महाभियोजक ने ये जानकारी दी है.

अब तक क्या पता चला?

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस संदिग्ध जर्मन नागरिक का नाम याल्दा ए है. अभियोजन कार्यालय के मुताबिक याल्दा ने आईएस के कई सदस्यों से शादी की है. हैम्बर्ग के क्षेत्रीय हाईकोर्ट से वारंट जारी होने के बाद आईएस की इस संदिग्ध महिला सदस्य को अक्टूबर 2021 में फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर पकड़ा गया था.

इस्लामिक स्टेट के कब्जे से निकलकर सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज के कब्जे वाले हिस्से में जाती महिलाएं और बच्चे. तस्वीर 2019 की है.
इस्लामिक स्टेट के कब्जे से निकलकर सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज के कब्जे वाले हिस्से में जाती महिलाएं और बच्चे. तस्वीर 2019 की है.तस्वीर: AFP/D. Souleiman

माना जा रहा है कि ये महिला साल 2014 में तुर्की के रास्ते सीरिया पहुंची थी. उस वक्त इसका मकसद आतंकी संगठन में शामिल होना था. आईएस के एक सदस्य से शादी करके यह महिला सीरिया के दो शहरों- तेल अबयाद और रक्का में रही थी.

इस दौरान याल्दा ने आतंकी संगठन के लिए किए अपने पति के कामों का समर्थन किया था. प्रॉसिक्यूटर जनरल के मुताबिक, महिला ने आईएस लड़ाकों को सार्वजनिक सजाएं देते और क्रूरता करते हुए देखा है. उसने अपने बच्चे को भी आईएस की विचारधारा के साथ बड़ा किया है. अप्रैल 2015 में जब उसके पहले पति की जंग में मौत हो गई तो वह दूसरे आईएस लड़ाके की "दूसरी पत्नी" बन गई. कुछ वक्त बाद याल्दा ने एक और आईएस लड़ाके से तीसरी शादी की और पूर्वी सीरिया के मायादिन शहर में रहने लगी.

यजीदी महिला का उत्पीड़न किया

याल्दा के तीसरे पति पर एक यजीदी महिला को गुलाम बनाकर रखने का शक है. आईएस की नजर में यजीदी धर्म नीच है. आईएस 2010 के दशक में यजीदियों का बड़े स्तर पर नरसंहार कर चुका है.

ऐसा माना जा रहा है कि याल्दा भी इस यजीदी महिला के उत्पीड़न में शामिल थी. याल्दा का पतियजीदी महिला का बलात्कार करता था. संघीय महाभियोजक के मुताबिक, "वह(याल्दा) खुद महिला को अमूमन हर रोज प्रताड़ित करती थी. खासतौर पर बलात्कार के बाद." जैसे कि "वह लगातार महिला को मुक्के और लात मारती थी, बाल खींचती थीं और सिर दीवार पर पटकती थी."

याल्दा ने साल 2017 में सीरिया छोड़ने की कोशिश की थी. लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फिर जर्मनी लौटने तक वह कुर्दों के एक कैंप में रही थी.

जर्मनी में 'यूनिवर्सल ज्यूरिस्डिक्शन' के तहत विदेशों में हुए गंभीर अपराधों पर मुकदमा चलाया जा सकता है. जर्मनी ऐसे मामलों में सुनवाई करता रहा है. जनवरी 2022 में एक सीरियाई खुफिया अधिकारी को मानवता के खिलाफ काम करने का दोषी पाया गया था. उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. इससे पहले अक्टूबर 2021 में जर्मनी की एक अदालत ने एक आईएस लड़ाके की पत्नी को 10 साल जेल की सजा दी थी. उस पर एक यजीदी बंधक बच्ची को पानी की कमी से मरने देने का दोषी पाया गया था.

रिपोर्टः वेस्ली डोकेरी(डीपीए)

बार बार बेचा गया और नोंचा गया