जर्मन लोगों को अब भी कैश पसंद है
१४ फ़रवरी २०१८जर्मनी के केंद्रीय बैंक बुंडेसबांक के एग्जीक्यूटिव बोर्ड के एक सदस्य कार्ल-लुडविष थीले का कहना है, "कैश अब भी सबसे लोकप्रिय है. हालांकि कार्ड से पेमेंट का चलन भी बढ़ रहा है." उन्होंने बुंडेसबांक के एक अध्ययन का हवाला देते हुए कहा कि काउंटर पर होने वाले 74 फीसदी पेमेंट अब भी नोटों और सिक्कों के जरिए होते हैं.
अमेजन के ड्रोन और कैशलेस दुकानें
क्या कैश के बदले अंगुली से होगा भुगतान
पांच यूरो से कम से राशि अकसर कैश ही जाती है. लेकिन टर्नओवर के हिसाब से देखें तो पिछले साल कैश पेमेंट घटकर 48 फीसदी रह गया. पहली बार ऐसा हुआ है जब यह 50 फीसदी से कम हुआ है. बुंडेसबांक का अध्ययन बताता है कि आम तौर पर एक जर्मन व्यक्ति अपने साथ 107 यूरो लेकर चलता है जिसमें लगभग छह यूरो सिक्कों में होते है और बाकी रकम नोटों में.
अध्ययन के लिए किए गए सर्वे में दो हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. इनमें से 88 फीसदी का कहना था कि वे भविष्य में भी कैश पेमेंट करना ही पसंद करेंगे. कार्ड से पेमेंट की बात करें तो उसमें सबसे ज्यादा गीरो कार्ड या फिर ईसी कार्ड और डेबिट कार्ड सबसे ज्यादा लोगों की पसंद हैं. जर्मनी में स्मार्टफोन से बहुत ही कम लोग पेमेंट करते हैं. आम लोग फोन से ट्रांजेक्शन करने को लेकर सहज नहीं हैं, हालांकि ऐसे सेवाएं देने वाली कंपनियां इसे बिल्कुल सुरक्षित बताती हैं.
एके/ओएसजे (डीपीए)