14 टांगों वाला आइसोपोड खाने को लगी लाइनें
ताइपेई में एक रेस्तरां ने अपने मेन्यू में नई डिश जोड़ी तो वहां आने वाले लोगों की लाइनें लग गईं.
14 टांगों वाला आइसोपोड
ताईपेई के रेस्तरां ‘द रेमन बॉय’ ने अपने मेन्यू में नई डिश शामिल की है. यह है आइसोपोड नूडल्स. आइसोपोड गहरे समुद्र में पाया जाता है. यह क्रैब और प्रॉन की प्रजाति का प्राणी है और अपनी प्रजाति में सबसे बड़े जीवों में से है.
क्यूट है
रेमन बॉय के मालिक हू कहते हैं कि यह बेहद प्यारा लगता है और इसे पकाना भी बेहद आसान है.
100 लोग लाइन में
रेस्तरां ने जब 22 मई को इस नये मेन्यू का ऐलान किया तो 100 लोगों ने अपनी बुकिंग करवा ली. बहुत से लोग सिर्फ इसे देखने और तस्वीर खींचने भी आ रहे हैं.
स्टीम्ड आइसोपोड
हू बताते हैं कि इसे भाप में पकाया जाता है और प्रक्रिया बहुत आसान है. दस मिनट पकाने के बाद इसे रेमन नूडल और चिकन या मछली के सूप के साथ परोसा जाता है.
कीमत, 48 डॉलर
रेस्तरां में एक कटोरे की कीमत 1,480 ताइवानी डॉलर यानी करीब चार हजार भारतीय रुपये रखी गई है.
5 तस्वीरें
1 | 55 तस्वीरें