कारोबार के लिए सबसे बेहतर देश
इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट बिजनेस एनवायरनमेंट रैंकिंग के मुताबिक सिंगापुर, डेनमार्क और अमेरिका कारोबार करने के लिए दुनिया में सबसे अच्छे देश हैं.
सिंगापुर
इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने कारोबार के लिहाज से दुनिया के सबसे बेहतर देशों की सूची जारी की है. इस सूची में सिंगापुर 8.56 अंक के साथ पहले पायदान पर है.
डेनमार्क
इस सूची में यूरोपीय देश डेनमार्क दूसरे नंबर पर है. डेनमार्क को 8.41 अंक मिले हैं.
अमेरिका
8.40 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर अमेरिका है. इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने कहा कि अमेरिका में बाजार के अवसर अनुकूल रहेंगे.
जर्मनी
इस सूची में चौथे स्थान पर जर्मनी है और उसके बाद स्विट्जरलैंड है.
भारत
भारत इस सूची में 51वें नंबर पर है. रिपोर्ट में कहा गया है, "भारत एकमात्र ऐसा बाजार है जो चीन की तुलना में व्यापक बाजार की पेशकश करता है." रिपोर्ट में कहा गया है कि देश की युवा आबादी और इसकी श्रम शक्ति भविष्य की मांग के लिए अच्छा संकेत है.
कैसे होती है रैंकिंग
ईआईयू की रैंकिंग 82 देशों और क्षेत्रों में व्यापार करने के आकर्षण का आकलन करती है और इसे महंगाई, जीवनयापन की लागत, आर्थिक विकास और राजकोषीय नीतियों जैसे संकेतकों के आधार पर मापा जाता है.