चीन की फैक्ट्री में यूं बनते हैं इंसानों जैसे रोबोट
चीन की एक कंपनी ह्यूमनोएड यानी इंसानों जैसे रोबोट बना रही है. ये ह्यूमनोएड इंसानों जैसे दिखते ही नहीं हैं बल्कि उनकी नकल भी कर सकते हैं.
इंसान जैसे रोबोट
चीन की कंपनी एक्स-रोबोट्स के इंजीनियर ह्यूमनोएड यानी इंसान जैसे दिखने वाले ये रोबोट तैयार कर रहे हैं. इनका मकसद है रोबोट को इंसानी चेहरे के हाव-भाव सिखाना.
अभी सिर्फ म्यूजियम के लिए
फिलहाल फैक्ट्री में जो रोबोट बनाए जा रहे हैं, वे सिर्फ संग्रहालयों में रखने के लिए हैं. लेकिन आने वाले समय में इनका इस्तेमाल अन्य जगहों पर भी किया जा सकेगा.
एआई का इस्तेमाल
एक्स-रोबोट्स के सीईओ ली बोयांग कहते हैं कि ह्यूमनोएड सबसे जटिल रोबोट होते हैं. इन्हें तैयार करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जा रहा है जो रोबोट को इंसान की नकल करना सिखाता है.
कीमत, दो करोड़ रुपये
कंपनी का कहना है कि एक ह्यूमनोएड को बनाने में दो हफ्ते से एक महीने तक का समय लगता है. और कीमत है 15 से 20 लाख युआन यानी तकरीबन दो करोड़ रुपये.
हाथ हिलाना सीखे
ये रोबोट इंसान की तरह सिर और हाथ हिलाने जैसी क्रियाएं सीख गए हैं. इसके लिए एआई आधारित सॉफ्टवेयर और एल्गोरिदम तैयार किए गए हैं. हो सकता आने वाले समय में ये चेहरों को पहचानने भी लगें.
स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए
ली बोयांग कहते हैं कि आने वाले समय में ये रोबोट शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ अन्य उद्योगों में भी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.