भारत-पाकिस्तान के 'मौका-मौका' मैच में भारत ने ऐसे लगाया चौका
भारत और पाकिस्तान के बीच विश्वकप में हुआ ये सातवां मुकाबला था. भारत इस बार फिर से जीता और पाकिस्तान का लगातार छह बार से चला आ रहा हार का सिलसिला इस बार भी आगे बढ़ा.
बिना धवन के भी बढ़िया ओपनिंग
ओपनर शिखर धवन के चोटिल होने के बाद रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपनिंग करने आए. दोनों ने भारत को अच्छी शुरुआत दी. पाकिस्तान ने दो रन आउट के मौके छोड़े. इन मौकों को दोनों ओपनर्स ने अच्छे से भुनाया. राहुल ने 78 गेंदों पर 57 रन बनाए.
रोहित का विश्वकप में दूसरा शतक
रोहित का अच्छा प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ भी जारी रहा. पहले मैच में शतक और दूसरे मैच में अर्द्धशतक लगाने के बाद इस मैच में भी रोहित ने शतक लगाया. रोहित ने 113 गेंद पर 140 रन बनाए. रोहित के आउट होने तक भारत ने 38 ओवर में 234 रन बना लिए थे.
विराट की कप्तानी पारी
विराट कोहली की दमदार बल्लेबाजी जारी रही. विराट ने 65 गेंदों में 77 रन बनाए. विराट कोहली जिस गेंद पर कैच आउट दिए गए वो गेंद उनके बल्ले से नहीं लगी थी. अंपायर ने कोहली को आउट दिया और वो सीधे पवेलियन लौट गए लेकिन रीप्ले में बॉल का बैट से कोई संपर्क नहीं दिखा.
और बल्लेबाज भी कमी पूरी कर गए
रोहित, विराट और राहुल के अलावा हार्दिक पंड्या ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. पंड्या ने 19 गेंद पर 26 रन बनाए. धोनी बस एक रन बनाकर आउट हुए. आखिर में विजय शंकर 15 रन और केदार जाधव ने 9 रन बनाए. भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 336 रन बनाए.
आमिर ही सही गेंदबाजी कर पाए
पाकिस्तान की गेंदबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही. हसन अली ने 9 ओवर में 84, बहाव रियाज ने 10 ओवर में 71 रन दिए. मोहम्मद आमिर ने अच्छी गेंदबाजी की और 10 ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट लिए.
पाकिस्तान की खराब शुरुआत
बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत खराब रही. इमाम उल हक 7 रन बनाकर विजय शंकर की गेंद पर आउट हो गए. पाकिस्तान को पहला झटका चौथे ओवर में 13 के स्कोर पर लगा.
फखर और आजम टिके
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद फखर जमान और बाबर आजम ने टिक कर बल्लेबाजी की. इन दोनों के बल्लेबाजी करते समय पाकिस्तान पर दबाव कम हुआ. कुलदीप यादव ने दोनों को आउट किया. फखर ने 62 और बाबर ने 48 रन बनाए.
और फिर सिमट गई पाकिस्तानी टीम
दोनों के आउट होने के बाद अगले तीन विकेट बहुत जल्दी गिरे. मोहम्मद हफीज 9, शोएब मलिक 0 और कप्तान सरफराज आलम 12 रन बनाकर आउट हो गए. इन तीनों के आउट होने के बाद भारत की जीत बस औपचारिकता जैसी रह गई.
बारिश ने तय की पाकिस्तान की हार
34वें ओवर में बारिश से मैच रुक गया. डकवर्थ लुइस नियम से मैच को 40 ओवर का कर दिया गया. पाकिस्तान को 30 गेंदों पर 134 रन बनाने का लक्ष्य मिला. इमाद वसीम ने 46 और शादाब ने 20 रन बनाए. पाकिस्तानी टीम 240 रन बना सकी और 89 रन से हार गई.
पाकिस्तान की लगातार सातवीं हार
भारत और पाकिस्तान सात बार विश्वकप में आमने-सामने हुए हैं. सातों में भारत ने जीते हैं. इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वनडे करियर में 11 हजार रन पूरे किए. वो सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.