अफगानिस्तानी टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में की अच्छी शुरुआत, फिर भी हार गई
अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी में पहले 10 ओवर में बिना विकेट खोए 61 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने 7 ओवर में 41 रन पर 2 विकेट खो दिए. लेकिन फिर भी अफगानिस्तानी टीम मैच हार गई.
अफगानिस्तान की अच्छी शुरुआत
अफगानिस्तान की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए हजरतुल्लाह जजाई और नूर अली ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी. जजाई ने 34 और नूर अली ने 31 रन बनाए. 10 ओवर में अफगानिस्तान ने 61 रन बना लिए.
और फिर ढह गई पूरी टीम
अफगानिस्तान ने अच्छी शुरुआत की लेकिन 10वें ओवर के बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जजाई और 11वें ओवर की पहली गेंद पर नूर अली आउट हो गए. अगले ओवर में तीसरे नंबर पर आए रहमत शाह जीरो पर आउट हो गए.
शहीदी के अलावा कोई ना टिक सका
हशमातुल्लाह शहीदी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और आखिर तक टिके रहे. दसवें विकेट के रूप में आउट होने से पहले उन्होंने 59 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका. 41.1 ओवर में अफगानिस्तान ने 10 विकेट खोकर 172 रन बनाए.
तीन गेंदबाजों ने समेटी पारी
न्यूजीलैंड के तीन गेंदबाजों ने पूरी अफगान टीम को आउट किया. लॉकी फरग्युशन ने 9 ओवर 37 रन देकर 4 विकेट, जेम्स नीशाम ने 10 ओवर में 31 रन देकर 5 विकेट और कॉलिन ग्रांडहोम ने 4 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट लिया.
न्यूजीलैंड को आलम ने दिया झटके
पिछले मैच में अच्छा खेल दिखाने वाले मार्टिन गप्टिल आफताब आलम की पहली गेंद पर आउट हो गए. कॉलिन मुनरो 22 रन बनाकर आफताब आलम की गेंद पर आउट हो गए.
लेकिन फिर नहीं रुकी न्यूजीलैंड टीम
7 ओवर में 41 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद कप्तान केन विलियम्सन और रॉस टेलर ने पारी को संभाला. विलियम्सन ने 79 और टेलर ने 48 रन बनाए. टेलर भी आफताब आलम की गेंद पर आउट हो गए. 32 ओवर में 3 विकेट खोकर 173 रन बना 7 विकेट से मैच जीत लिया.