विश्वकप का बड़ा उलटफेर, श्रीलंका ने इंग्लैंड को कैसे हराया
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बस 232 रन बनाए. इंग्लैंड को फिर भी 20 रन से हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका की गेंदबाजी ने यह कमाल कर दिखाया
श्रीलंका की खराब शुरुआत
सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही. पारी की शुरुआत करने आए कप्तान दिमुथ करुनारत्ने और विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल परेरा जल्दी आउट हो गए. करुनारत्ने 1 और परेरा 2 रन बना सके. श्रीलंका के 2 विकेट 3 रन के स्कोर पर हो गए.
मेंडिस और फर्नेंडो ने संभाला
दो विकेट जल्दी गिरने के बाद दबाव में आई श्रीलंकाई टीम को कुशल मेंडिस और अविश्का फर्नेंडो ने संभाला. फर्नेंडो ने तेज पारी खेलते हुए 39 गेंद में 49 रन बनाए. मेंडिस टिककर खेलते रहे और 68 गेंदों में 46 रन बनाए. मेंडिस के आउट होने तक श्रीलंका ने 29 ओवर में 4 विकेट पर 133 रन बना लिए थे.
बस मैथ्यूज टिके रहे
अनुभवी बल्लेबाज एंजलो मैथ्यूज के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सका. जीवन मेंडिस 0, धनंजय डिसिल्वा 29, थिसारा परेरा 2, इसुरू उदाना 6, लसिथ मलिंगा 1 और नुवान प्रदीप 1 रन बना सके. मैथ्यूज ने 115 गेंदों में 85 रन बनाए. वो आखिर तक नाबाद रहे.
आर्चर और वुड की अच्छी गेंदबाजी
जोफ्रा आर्चर ने 10 ओवर में 52 रन देकर 3 विकेट और मार्क वुड 8 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट लिए. आदिल राशिद ने 10 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट लिए. तीनों की कसी हुई गेंदबाजी के चलते श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 232 रन बना सका.
इंग्लैंड की खराब शुरुआत
श्रीलंका की तरह इंग्लैंड की भी खराब शुरुआत हुई. ओपनर जॉनी बेयरस्ट्रॉ जीरो रन पर आउट हो गए. पारी की दूसरी गेंद पर लगे इस झटके के बाद 26 रन के स्कोर पर जेम्स विंस के रूप में दूसरा विकेट गिरा. विंस 18 गेंद पर 14 रन बना सके.
रूट और मॉर्गन ने संभाली पारी
पिछले मैच में छक्कों का रिकॉर्ड बनाने वाले इयॉन मॉर्गन और जो रूट ने इंग्लैंड की पारी को संभाला. मॉर्गन 35 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए. रूट भी 89 गेंदो पर 57 रन बनाकर आउट हो गए. रूट के आउट होने पर इंग्लैंड को 30 ओवर में 127 रन पर चौथा झटका लगा.
और सिमटती दिखी इंग्लैंड की बल्लेबाजी
इस विश्वकप में खराब प्रदर्शन कर रही श्रीलंका की गेंदबाजी ने आज अच्छा प्रदर्शन किया. इसी कारण जोस बटलर 10, मोईन अली 16, क्रिस वोक्स 2, अली राशिद 1 और जोफ्रा आर्चर 3 रन बनाकर आउट हो गए.
आखिर तक खड़े रहे स्टोक्स
पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बेन स्टोक्स आखिर तक खड़े रहे. स्टोक्स ने 115 गेंद पर 85 रन बनाए. वो आखिर तक इंग्लैंड को जीत की दहलीज तक ले गए. लेकिन मार्क वुड अपना विकेट संभालकर नहीं रख पाए. नुवान प्रदीप की गेंद पर वो विकेटकीपर को कैच थमा बैठे.
श्रीलंका की जोरदार गेंदबाजी
श्रीलंका ने गेंदबाजी में बेहतरीन खेल दिखाया. लसिथ मलिंगा ने 10 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट, धनंजय डिसिल्वा ने 8 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट और इसुरू उडाना ने 8 ओवर में 41 ओवर रन देकर 2 विकेट लिए. गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने मैच 20 रन से जीत लिया.
क्रिकेट विश्वकप 2019, लीड्स का हेडिंग्ले मैदान, अपने खेले पांच मैचों में एक मैच जीती श्रीलंका और अपने खेले पांच मैचों में से एक मैच हारी इंग्लैंड के बीच मुकाबला. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
______________
हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore