पहले मैच टाई फिर सुपर ओवर टाई और फिर जीत गया इंग्लैंड
इस फाइनल को जीतने वाली टीम इतिहास रचने वाली थी. लेकिन मैच ने भी इतिहास रच दिया. पहली बार विश्वकप का फाइनल टाई हुआ. नतीजे के लिए हुआ सुपर ओवर भी टाई हुआ. और फिर इंग्लैंड ने पहली बार विश्वकप जीत लिया.
खराब अंपायरिंग और न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत
न्यूजीलैंड की तरफ से मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकल्स ने पारी की शुरुआत की. तीसरे ओवर में अंपायर कुमार धर्मसेना ने निकल्स को क्रिस वोक्स की एक गेंद पर पगबाधा आउट दे दिया. निकल्स ने रिव्यू लिया तो वो नॉट आउट करार दिए गए. निकल्स तो टिके रहे लेकिन गप्टिल 18 गेंदों पर महज 19 रन बनाकर चलते बने. छठे ओवर में 29 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा.
निकल्स और केन ने कराया 100 पार
सेमीफाइनल में भी न्यूजीलैंड ने धीमी बल्लेबाजी की थी. इस मैच में भी न्यूजीलैंड ने उसी रफ्तार से रन बनाए. तीसरे नंबर पर आए कप्तान केन विलियम्सन कुछ कमाल नहीं दिखा सके और 53 गेंद में महज 30 रन बना सके. 22वें ओवर में 103 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा.
खराब अंपायरिंग का शिकार बने टेलर
हेनरी निकल्स अपना अर्धशतक पूरा कर एक बड़ी पारी की तरफ आगे बढ़ते उससे पहले ही लायम प्लंकेट ने उन्हें 55 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. 31 गेंदों पर 15 रन बनाकर खेल रहे रॉस टेलर को भी पगबाधा आउट दिया गया. रिव्यू बाकी ना होने के कारण टेलर को पवेलियन लौटना पड़ा. रॉस टेलर के आउट होने के साथ 141 पर चौथा विकेट गिरा.
बस लाथम टिक सके
33 ओवर में 141 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद से न्यूजीलैंड संभल नहीं पाया. जेम्स नीशाम 19, कॉलिन डी ग्रैंडहोम 16, मिशेल सांटनर 5, मैट हेनरी 4 और ट्रेंट बोल्ट 1 रन बना सके. टॉम लाथम बल्लेबाजी में संघर्ष करते रहे. उन्होंने 56 गेंदों में 47 रन बनाए. इंग्लैंड ने इस मैच में 12 लेग बाई, 17 वाइड और 1 नो बॉल डाली. 30 अतिरिक्त रन देने की वजह से न्यूजीलैंड 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 241 रन बना पाई.
वोक्स और प्लंकेट की अच्छी गेंदबाजी
इंग्लैंड ने अच्छी गेंदबाजी की. क्रिस वोक्स ने 9 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट, लायम प्लंकेट ने 10 ओवर में 42 रन 3 विकेट लिए. जोफ्रा आर्चर ने 10 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट और मार्क वुड ने 10 ओवर में 49 रन देकर 1 विकेट लिया. इंग्लैंड की अच्छी गेंदबाजी के चलते न्यूजीलैंड एक बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी.
इंग्लैंड की खराब शुरुआत
सेमीफाइनल में अच्छा खेल दिखाने वाली इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी अच्छा खेल नहीं दिखा सकी. जेसन रॉय 20 गेंदों पर 17 रन ही बना सके. पांचवें ओवर में 28 के स्कोर पर पहला झटका लगने के बाद तीसरे नंबर पर आए जो रूट भी 7 रन बनाकर चलते बने. जॉनी बेयरस्टॉ भी 55 गेंदों पर 36 रन ही बना सके.
बटलर और स्टोक्स टिके
पहले तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद आए कप्तान इयॉन मॉर्गन भी महज 9 रन बना सके. लेकिन जोस बटलर और बेन स्टोक्स ने इंग्लिश टीम की पारी को संभाला. बटलर ने 60 गेंदों पर 59 रन बनाए. स्टोक्स मैच की आखिरी गेंद तक बल्लेबाजी करते रहे. उन्होंने 98 गेंदों पर 84 रन बनाए.
हर ओवर बदलता गया मैच
जोस बटलर के आउट होने के बाद हर ओवर में मैच बदलता गया. जब स्टोक्स स्ट्राइक पर आते तो मैच इंग्लैंड के पक्ष में हो जाता. दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिरते जा रहे थे. आखिर तक आते-आते मैच के दोनों पक्ष बराबर हो गए. आखिरी तीन ओवर की हर गेंद में मैच पलटता रहा.
और एक थ्रो से टाई हो गया मैच
आखिरी तीन गेंदों में इंग्लैंड को 9 रन चाहिए थे. बेन स्टोक्स ने शॉट मारा और एक रन पूरा कर दूसरे के लिए लौटे. फील्डर ने थ्रो मारी और गेंद दूसरा रन पूरा कर रहे स्टोक्स के बल्ले से लगकर बाउंड्री पार चली गई. यहीं पूरा मैच इंग्लैंड के पक्ष में चला गया. इंग्लैंड को दो गेंद पर तीन रन चाहिए थे. उन्होंने दो बनाकर मैच टाई कर लिया.
स्टोक्स और बटलर फिर लौटे
टाई होने के बाद शुरू हुए सुपर ओवर में बेन स्टोक्स और जोस बटलर बल्लेबाजी करने आए. न्यूजीलैंड ने ट्रेंट बोल्ट को गेंदबाजी दी. स्टोक्स और बटलर ने एक-एक चौका लगाया. इंग्लैंड ने छह गेंदों में 15 रन बनाए. न्यूजीलैंड को 1 ओवर में 16 रन का लक्ष्य मिला.
आर्चर ने फिर किया टाई
जेम्स नीशाम और मार्टिन गप्टिल को गेंद डाली जोफ्रा आर्चर ने. पहली गेंद वाइड और दूसरी गेंद पर छक्का खाने के बाद आर्चर ने अच्छी वापसी की. आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड को दो रन चाहिए थे. गप्टिल ने शॉट लगाया. एक रन पूरा कर दूसरे के लिए लौटे पर रन आउट हो गए. और मैच फिर से टाई हो गया. इंग्लैंड ने इस मैच में ज्यादा बाउंड्री लगाई थीं इसलिए वो जीत गया.
आईसीसी क्रिकेट विश्वकप का फाइनल मुकाबला. क्रिकेट का मक्का कहा जाने वाला लॉर्ड्स का मैदान. न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड. दोनों टीमें पहली बार विश्वकप का खिताब अपने नाम करने उतरीं. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.