ऑस्ट्रेलिया पूरे 50 ओवर तक खेला फिर भारत से कैसे हारा
भारत ऑस्ट्रेलिया के मैच में लोगों की खास निगाह धोनी के ग्लब्स पर भी रही. सब जानना चाहते थे कि इतने विवाद के बाद धोनी कौन से ग्लब्स पहन कर मैदान पर आते हैं.
भारत की दमदार शुरुआत
भारत की ओपनिंग जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा और शिखर धवन पारी की शुरुआत करने आए. पिछले मैच में शतक लगा चुके रोहित और धवन अच्छी फॉर्म में नजर आए. भारत का पहला विकेट 22वें ओवर में 127 रन पर गिरा जब रोहित 57 रन बनाकर आउट हुए.
गब्बर की जबरदस्त पारी
पिछले मैच में जल्दी विकेट गंवा देने वाले शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी तरह फॉर्म में दिखे. शिखर ने 16 चौकों की मदद से 109 गेंदों पर 117 रन बनाए. शिखर जब आउट हुए भारत 36 ओवर में 220 का स्कोर पार कर चुका था.
विराट की कप्तानी पारी
कप्तान विराट कोहली भी बल्लेबाजी की पूरी लय में नजर आए. विराट ने 77 गेंदों पर 82 रन बनाए. भारत की पारी खत्म होने से एक गेंद पहले वो स्टॉइनिस की गेंद पर कमिंस को कैच थमा बैठे.
पंड्या और धोनी ने दिखाए हाथ
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पंड्या आक्रामक रंग में नजर आए. 27 गेंदों पर 48 रन बनाने में पंड्या ने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. महेंद्र सिंह धोनी ने 14 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्का लगाकर 27 रन बनाए.
धोनी की तरह राहुल भी तेजी से खेले
आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने आए लोकेश राहुल ने 3 गेंदों पर 1 चौके, 1 छक्के और 1 रन की मदद से 11 रन बनाए. भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 352 रन बनाए.
धोनी ने नहीं पहने 'बलिदान' वाले ग्लब्स
पिछले मैच में कीपिंग के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के ग्लब्स पर भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट का बलिदान चिह्न बना छपा हुआ था. आईसीसी ने इस चिह्न पर आपत्ति जताई. सोशल मीडिया पर इस पर काफी विवाद हुआ. लेकिन आईसीसी की मनाही के बाद धोनी ने इस मैच में वो ग्लब्स नहीं पहने.
ऑस्ट्रेलिया की धीमी शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनिंग के लिए आए कप्तान आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर ने धीमी शुरुआत दी. 36 रन बनाकर जब फिंच आउट हुए तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13 ओवर में 61 रन था.
वॉर्नर और स्मिथ ने संभाली पारी
प्रतिबंध के चलते सालभर टीम से बाहर रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर दोनों ने अच्छी पारी खेलीं. आक्रामक खेल के लिए मशहूर वॉर्नर बेहद धीमा खेले और 84 गेंदों पर 56 रन बना सके. स्मिथ ने 70 गेंदों पर 69 रन बनाए.
बड़े स्कोर के दबाव में झुक गई ऑस्ट्रेलियाई टीम
स्मिथ और वॉर्नर के आउट होने पर उस्मान ख्वाजा और ग्लेन मैक्सवेल ने पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन बुमराह की एक बॉल पर पीछे शॉट मारने की कोशिश में ख्वाजा बोल्ड हो गए. मैक्सवेल भी चहल की बॉल पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में जडेजा को कैच थमा बैठे.
भारतीय टीम के सामने कैरी अकेले क्या करते
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने आखिर में कुछ बड़े हिट मारने की कोशिश की लेकिन वो जीत दिलाने के लिए नाकाफी रहे. 35 बॉल पर 55 रन बनाने वाले कैरी को दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिल सका.
और हार गया ऑस्ट्रेलिया
पिछले विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत को हराकर बाहर करने वाला ऑस्ट्रेलिया लीग मैच में भारत से 36 रन से हार गया. ऑस्ट्रेलिया 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 316 रन ही बना सका. बुमराह, भुवनेश्वर ने तीन-तीन और चहल ने दो विकेट लिए.