अच्छी शुरुआत के बावजूद बस 307 बना सका ऑस्ट्रेलिया फिर भी जीत ना सका पाकिस्तान
बहाव रियाज और हसन अली की पारी देखकर लगा शायद पाकिस्तान मैच जीत जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी से पाकिस्तान पार नहीं पा सका.
वॉर्नर और फिंच ने दी जबरदस्त शुरुआत
भारत के खिलाफ बेहद धीमी पारी खेलने वाले डेविड वॉर्नर और कप्तान एरोन फिंच रंग में दिखे. फिंच ने 84 गेंदों पर 82 रन बनाए. 6 चौके और 4 छक्के लगाने के बाद फिंच आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 22 ओवर में 146 के स्कोर पर गिरा.
वॉर्नर ने लगाया शतक
फिंच के आउट होने के बाद भी वॉर्नर का शो चालू रहा. वॉर्नर ने शतक लगाया. 111 गेंदों पर 107 रन की पारी में वॉर्नर ने 11 चौके और 1 छक्का लगाया. डेविड वॉर्नर पारी के 38वें ओवर में आउट हुए, तब तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 242 हो गया था.
ओपनिंग के अलावा नहीं चला कोई बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 23 ओवर में 150 रन हो गया. लेकिन फिंच और वॉर्नर के अलावा और कोई खिलाड़ी अच्छा नहीं खेल सका. स्मिथ 10 और मैक्सवेल 20 रन बना सके. शॉन मार्श, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी और कल्टर नाइल भी कोई कमाल नहीं कर सके.
आमिर ने समेटी ऑस्ट्रेलियाई पारी
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया. उन्होंने 10 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट लिए. आमिर की गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे 50 ओवर भी ना खेल सकी. ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 307 रन पर ऑल आउट हो गई.
पाकिस्तान को नहीं मिली अच्छी शुरुआत
पाकिस्तान की तरफ से ओपनिंग करने आए इमाम उल हक और फखर जमान. जमान शून्य पर आउट हो गए. दूसरे ओवर में दो रन के स्कोर पर ही पाकिस्तान को पहला झटका लग गया.
धीरे खेली पाकिस्तानी टीम
जमान के आउट होने के बाद बाबर आजम बल्लेबाजी करने आए. इमाम आराम से और बाबर तेज बल्लेबाजी करने की कोशिश करने लगे. लेकिन बाबर 28 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हो गए. बाबर ने 30 में से 28 रन 7 चौके लगाकर बनाए.
हफीज और इमाम ने संभाली पारी
56 पर 2 विकेट खोने के बाद पाकिस्तान की पारी को मोहम्मद हफीज और इमाम आगे ले गए. इमाम 53 रन का स्कोर बनाकर 25वें ओवर में आउट हुए. और 10 रन बाद हफीज भी आउट हो गए. पाकिस्तान के 26 ओवर में 4 विकेट 146 के स्कोर पर हो गए.
एक छोर को कप्तान ने संभाला
कप्तान सरफराज अहमद बल्लेबाजी के एक छोर पर खड़े रहे लेकिन दूसरे छोर पर साथ नहीं मिला. शोएब मलिक जीरो और आसिफ अली 5 रन बनाकर आउट हो गए. सरफराज आखिर तक बल्लेबाजी करते रहे और 40 रन बनाकर आखिरी विकेट के रूप में रन आउट हुए.
गेंदबाजी के साथ बैटिंग में रियाज और अली ने जगाई उम्मीद
एक छोर से गिरते विकेटों से लगभग हार चुकी पाकिस्तान टीम को हसन अली और बहाव रियाज ने जीत की उम्मीद जगाई. अली ने 15 गेंदों पर 32 और रियाज ने 39 गेंदों पर 45 रन बनाए. लेकिन इनके आउट होते ही पाकिस्तान की हार तय हो गई.
कमिंस की अच्छी गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने अच्छी गेंदबाजी की. 10 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए. स्टार्क ने भी दो विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया विश्वकप में चार में से तीन मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया.