वेस्ट इंडीज की फ्लॉप बल्लेबाजी और गेंदबाजी के चलते आराम से जीता इंग्लैंड
क्रिकेट विश्वकप में बारिश से लगातार प्रभावित हो रहे मैचों के बीच शुक्रवार को इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज का मैच हुआ. इंग्लैंड को यह मैच जीतने में खास परेशानी नहीं हुई.
कैरिबियाई टीम की खराब शुरुआत
वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही. क्रिस गेल के साथ ओपनिंग करने आए इविन लुईस दूसरे ओवर में दो रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. चार रन के स्कोर पर वेस्ट इंडीज को पहला झटका लगा.
गेल बॉलिंग और बैटिंग दोनों में फेल
क्रिस गेल इंग्लैंड की गेंदबाजी के सामने टिके तो रहे लेकिन ज्यादा हाथ नहीं खोल पाए. गेल ने 41 गेंदों पर 36 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया. 12वें ओवर में इंडीज ने 56 के स्कोर पर गेल के रूप में दूसरा विकेट खोया. 5 ओवर में 22 रन देकर कोई विकेट ना ले सके.
पूरन और शिमरॉन ही चल पाए
गेल के आउट होने के बाद वेस्ट इंडीज की बल्लेबाजी अच्छा खेल नहीं दिखा पाई. निकोलस पूरन और शिमरॉन हेटमायर के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका. पूरन ने 78 गेंदों पर 63 रन और शिमरॉन ने 48 गेंदों पर 39 रन बनाए.
आर्चर और वुड की घातक गेंदबाजी
इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर ने घातक गेंदबाजी की. आर्चर ने 9 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए वहीं वुड ने 6.4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए. इन दोनों की गेंदबाजी के चलते वेस्ट इंडीज की टीम 44.4 ओवर में 212 रन पर ऑल आउट हो गई.
इंग्लैंड की अच्छी शुरुआत
गेंदबाजी में अच्छे प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड ने बल्लेबाजी में भी अच्छी शुरुआत की. पारी की शुरुआत करने आए जॉनी बेयरस्ट्रॉ और जो रूट ने टिककर बल्लेबाजी की. इंग्लैंड का पहला विकेट 14वें ओवर में 95 रन के स्कोर पर गिरा. बेयरस्ट्रॉ 45 रन पर आउट हुए.
वोक्स ने पूरी की कसर
एक छोर पर रूट जमे थे तो दूसरी तरफ बल्लेबाजी करने आए क्रिस वोक्स इंग्लैंड को जीत की दहलीज तक ले गए. वोक्स ने 40 रन बनाए. 31वें ओवर 199 के स्कोर पर वोक्स का विकेट गिरा.
रूट के सैकड़े से जीता इंग्लैंड
बल्लेबाजी की तरह वेस्ट इंडीज की गेंदबाजी भी विफल रही. जो रूट ने 94 गेंदों पर 100 रन बनाए. रूट की पारी से इंग्लैंड 8 विकेट से मैच जीत लिया. 4 में से 3 मैच जीतकर इंग्लैंड अंक तालिका में दूसरे नंबर पर कायम है.