वेस्ट इंडीज ने बनाए 321 रन, बांग्लादेश ने 41 ओवर में बना दिए 322
वेस्ट इंडीज के स्कोर को देखकर लगा था कि बांग्लादेश शायद ही ये मैच जीत पाए. लेकिन बांग्लादेश ने नौ ओवर रहते मैच जीता. शाकिब अल हसन और लिटन दास के सामने कुछ ना कर सकी वेस्ट इंडीज की गेंदबाजी.
वेस्ट इंडीज की खराब शुरुआत
वेस्ट इंडीज की शुरुआत खराब रही. क्रिस गेल जीरो रन पर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद वेस्ट इंडीज के खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी की. एविन लुईस और शाई होप ने टिककर बल्लेबाजी की. लुईस ने 70 रन बनाए. 24वें ओवर में वेस्ट इंडीज ने 122 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट खोया.
होप ने जगाई होप
लुईस के आउट होने के बाद भी होप खेलते रहे. नए बल्लेबाज निकोलस पूरन भी टिके रहे. पूरन ने 25 रन बनाए. 32वें ओवर में 159 के स्कोर पर वो आउट हुए. होप ने 96 रन बनाए. उन्होंने 121 गेंद खेलीं. वो 46वें ओवर तक खेलते रहे.
हेटमायर ने किया हिट
हेटमायर ने ताबड़तोड़ अर्द्धशतक लगाया. उन्होंने 26 गेंद पर चार चौके और तीन छक्के की मदद से 50 रन बनाए. आंद्रे रसेल जीरो पर आउट हुए. लेकिन जेसन होल्डर ने तेज पारी खेलते हुए 15 गेंद पर 33 रन बनाए. ब्रावो ने 15 गेंद में 19 रन बनाए.
बांग्लादेश की गेंदबाजी नहीं चली
बांग्लादेश ने गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत की. लेकिन वो वेस्ट इंडीज को बड़ा स्कोर करने से नहीं रोक पाई. मसर्फी मुर्तजा के अलावा सभी गेंदबाजों ने खूब रन दिए. इसी वजह से वेस्ट इंडीज ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 321 रन बनाए.
बांग्लादेश की अच्छी शुरुआत
बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की ओपनिंग जोड़ी ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी. सौम्या सरकार के रूप में 8वें ओवर में पहला विकेट गिरा जब कर स्कोर 52 रन हो गया. तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन क्रीज पर जमकर खेलते रहे.
शाकिब ने कर दी जीत तय
तमीम इकबाल 48 रन बनाकर रन आउट हो गए. लेकिन शाकिब टिके रहे. शाकिब अल हसन तो जिताने का इरादा कर के आए थे. शाकिब ने 99 गेंदों पर 16 चौके लगाकर 124 रन बनाए. वो आखिर तक खेलते रहे और अपनी टीम को जिताया.
मुश्फिकर गए पर लिटन जिता ले गए
तमीम के आउट होने के बाद आए मुश्फिकर रहीम एक रन ही बना सके. लेकिन उनके बाद आए लिटन दास ने शाकिब अल हसन के साथ बांग्लादेश को जीत दिलाई. 69 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 94 रन बनाए और बांग्लादेश सात विकेट से मैच जीत गया.
वेस्ट इंडीज की फ्लॉप गेंदबाजी
इस मैच में वेस्ट इंडीज की गेंदबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही. किसी भी गेंदबाज ने छह की इकॉनोमी से कम रन नहीं दिए. इसी वजह से बांग्लादेश ने 41.3 ओवर में 322 रन बनाकर मैच जीत लिया.