इंग्लैंड की जीत की वजह: मॉर्गन के 17 छक्के और राशिद का बॉलिंग में सैकड़ा
इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 150 रन से हराया. मॉर्गन ने इस मैच में छक्के मारने का विश्व रिकॉर्ड बनाया. राशिद खान ने भी अपनी गेंदबाजी में शतक बनाया.
रनों का पहाड़ खड़ा करने आई इंग्लैंड
अफगानिस्तान की टीम के अब तक के प्रदर्शन को देखकर तय था कि मैच इंग्लैंड ही जीतेगा. इंग्लैंड के बल्लेबाजी करने आने पर 300 पार स्कोर भी तय था. ओपनिंग करने आए जेम्स विंस और जॉनी बेयरस्ट्रॉ ने उसी तरह शुरुआत की. हालांकि जेम्स 26 रन बनाकर आउट हो गए.
बेयरस्ट्रॉ और रूट ने जमाया रंग
जेम्स के आउट होने पर आए जो रूट ने बेयरस्ट्रॉ के साथ जोरदार बल्लेबाजी की. दोनों के सामने अफगान गेंदबाजी एकदम फेल रही. रूट ने 82 गेंदों पर 88 रन बनाए. बेयरस्ट्रॉ 90 रन बनाकर जब आउट हुए तब इंग्लैंड 29 ओवर में 164 रन बना चुकी थी.
और मॉर्गन ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
इस विश्वकप में अच्छी फॉर्म में चल रहे इंग्लिश कप्तान इयॉन मॉर्गन ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. मॉर्गन ने 71 गेंदों में 148 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 17 छक्के और 4 चौके लगाए. एक वनडे मैच में सर्वाधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड मॉर्गन ने अपने नाम कर लिया.
अली ने कर दिए 397
मॉर्गन जब आउट हुए इंग्लैंड ने 46 ओवर में 359 रन बना लिए थे. जोस बटलर और बेन स्टॉक्स जल्दी आउट हो गए. ऐसा लगा कि इंग्लैंड 380 तक बना सकेगी. लेकिन मोइन अली ने 9 गेंद पर 4 छक्के और 1 चौके की मदद से 31 रन बनाए और इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 397 पहुंचा दिया.
राशिद का गेंदबाजी में शतक
अफगान टीम की गेंदबाजी खराब तो रही ही लेकिन उनके मुख्य गेंदबाज राशिद खान ने 9 ओवर में 110 रन दे दिए. उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला. तीन विकेट दौलत जरदान और तीन विकेट नाइब ने लिए.
खराब शुरुआत की अफगान टीम ने
बहुत बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी अफगान टीम की शुरुआत खराब रही. टीम को पहला झटका चार रन के स्कोर पर लगा जब नूर अली जरदान शून्य पर आउट हुए. पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद अफगान टीम ने संभल कर बल्लेबाजी की.
धीरे धीरे खेलती रही टीम
अफगानिस्तान की जीत मुश्किल लग रही थी लेकिन उनकी टीम संघर्ष कर रही थी. गुलाब्दीन नायब 37 रन बनाकर आउट हुए. रहमत शाह ने 46 रन बनाए. शाह के आउट होते समय अफगानिस्तान का स्कोर 24 ओवर में 3 विकेट पर 104 रन था.
शहीदी और असगर टिके रहे
हसमतुल्लाह शहीदी और असगर अफगान ने टिककर बल्लेबाजी की. शहीदी तो 45 ओवर तक खेलते रहे. उन्होंने 100 गेंद पर 76 रन बनाए. असगर ने 48 गेंद पर 44 रन बनाए. लेकिन ये दोनो पारियां काम ना आ सकीं.
इंग्लिश गेंदबाजी के सामने हारा अफगानिस्तान
बल्लेबाजी में अफगान टीम बहुत धीमे खेली. इस वजह से वो लक्ष्य के आसपास भी नहीं पहुंच सकी. अफगानिस्तान ने पूरे 50 ओवर खेले और 8 विकेट पर 247 रन बनाए. इंग्लैंड ने 150 रन से यह मैच जीत लिया.