आखिरी ओवर तक चले मैच में कैसे जीता न्यूजीलैंड
इस मैच को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कोई टेस्ट मैच चल रहा हो. दोनों टीमें इतनी धीमी रफ्तार से जो खेल रही थीं. 49 ओवर के मैच में 250 रन भी नहीं बने.
अफ्रीका की खराब शुरुआत
अपने सारे मैचों को जीतने वाली न्यूजीलैंड और पांच में से सिर्फ एक मैच जीत पाई दक्षिण अफ्रीका के बीच इस मैच में अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज क्वांटम डी कॉक 5 रन बनाकर आउट हो गए. दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दूसरे ओवर में 9 रन के स्कोर पर लगा.
प्लेसी भी हुए 'सरेंडर'
कप्तान फाफ डू प्लेसी और हाशिम अमला ने बहुत संभलकर बल्लेबाजी की. न्यूजीलैंड की गेंदबाजी और पिच की वजह से दोनों ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की. 13वें ओवर में 59 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा जब कप्तान प्लेसी 23 रन बनाकर आउट हो गए.
बहुत धीमे खेले अमला
हाशिम अमला ने इस मैच में अपने वनडे कैरियर के 8,000 रन पूरे किए. लेकिन इस मैच में वह बहुत धीमे खेले. उन्होंने 83 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 55 रन बनाए. एडेन मरक्रम ने भी 55 गेंद में 38 रन बनाकर उनका साथ दिया.
ड्यूसेन ने दिखाए हाथ
रासी वान डेर ड्यूसेन ने स्कोर को तेजी से बढ़ाने की कोशिश की. उन्होंने 64 गेंद में 67 रन बनाए. डेविड मिलर ने 37 गेंद में 36 रन बनाकर उनका साथ दिया. लेकिन और कोई खिलाड़ी कोई कमाल नहीं दिखा सका और 49 ओवर में अफ्रीकी टीम 6 विकेट पर 241 रन बना सकी.
न्यूजीलैंड की भी खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर कॉलिन मुनरो 9 रन बनाकर दूसरे ओवर में 12 के टीम स्कोर पर आउट हो गए. मुनरो के बाद कप्तान केन विलियम्सन बल्लेबाजी करने आए.
गप्टिल अनोखे तरीके से हुए आउट
मार्टिन गप्टिल बहुत अनोखे तरीके से आउट हुए. वो शॉट मारने के चक्कर में अपना पैर विकेट से लगा बैठे और हिट विकेट हो गए. आउट होने से पहले उन्होंने 59 गेंद में 35 रन बना लिए थे.
जल्दी गिरे अगले तीन विकेट
कीवी टीम के अगले तीन विकेट बहुत जल्दी गिरे. रॉस टेलर और टॉम लाथम एक-एक रन बनाकर आउट हो गए. जेम्स नीशाम भी 23 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन केन विलियम्सन एक छोर पर खड़े रहे.
जीत की जल्दी में आउट हुए ग्रैंडहॉम
कप्तान विलियम्सन एक छोर पर आराम से बल्लेबाजी खेल रहे थे. कॉलिन डी ग्रैंडहॉम ने थोड़ा तेजी से रन बटोरना शुरू किया. 47वें ओवर की पहली गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में वो कैच थमा बैठे. उन्होंने 47 गेंद पर 60 रन बनाए.
विलियम्सन जिता ले गए न्यूजीलैंड को
मैच आखिरी ओवर तक गया. आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को 8 रन चाहिए थे. ओवर की दूसरी गेंद पर विलियम्सन स्ट्राइक पर आए. न्यूजीलैंड को 7 रन चाहिए थे. विलियम्सन ने दूसरी गेंद पर छक्का मारा और अगली गेंद पर एक रन लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई. विलियम्सन ने 138 गेंद में 106 रन बनाए.