वॉर्नर के 166 से ऑस्ट्रेलिया के 381 रन को बांग्लादेश ने दी अच्छी टक्कर
बांग्लादेश अगर थोड़ा तेज खेलती और एक अच्छी साझेदारी होती तो ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती थी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
ऑस्ट्रेलिया की जोरदार शुरुआत
सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और कप्तान एरॉन फिंच की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दी. वॉर्नर आज अपनी पुरानी लय में दिखे जिसके लिए वो जाने जाते हैं. वॉर्नर ने 147 गेंद में 166 रन बनाए. फिंच ने 51 गेंद पर 53 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट ही 20वें ओवर में 121 पर गिरा.
फिंच गए, ख्वाजा आए
फिंच के आउट होने पर खेलने आए उस्मान ख्वाजा ने भी जमकर बल्लेबाजी की. ख्वाजा ने वार्नर का साथ दिया और 72 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 89 रन की पारी खेली. वॉर्नर जब आउट हुए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 44 ओवर में 313 रन पर 2 विकेट हो गया.
मैक्सवेल ने तेज पारी खेली
वॉर्नर के आउट होने पर ग्लेन मैक्सवेल आए. मैक्सवेल ने बस 10 गेंद खेली और 32 रन बनाए. मैक्सवेल ने 2 चौके और 3 छक्के लगाए. रूबेल की थ्रो पर रन आउट होने से पहले वो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 46 ओवर में 352 रन पर पहुंचा गए. इसी ओवर में ख्वाजा भी आउट हुए.
रनों का पहाड़ खड़ा कर गई ऑस्ट्रेलिया
पहले चारों खिलाड़ियों की धमाकेदार पारियों के बाद ऑस्ट्रेलिया का बड़ा स्कोर तो तय था. आखिर में मार्कस स्टॉइनिस के 17 और एलेक्स कैरी के 11 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने स्कोरबोर्ड पर 50 ओवर में 381 रन लगा दिए.
बांग्लादेश को शुरुआती झटका
पिछले मैच में 42 ओवर में 342 का लक्ष्य प्राप्त कर लेने वाली बांग्लादेश की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सौम्या सरकार 10 रन बनाकर आउट हो गए. तीसरे ओवर में 23 रन पर पहला झटका लगने के बाद शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल ने पारी को आगे बढ़ाया.
शाकिब नहीं कर पाए कमाल
पिछले मैच में शतक लगाने वाले शाकिब अल हसन आज ज्यादा रन नहीं बना सके. 41 रन बनाकर वो स्टोइनिस की गेंद पर वॉर्नर को कैच थमा बैठे. तमीम इकबाल ने 74 गेंद में 62 रन बनाए. तमीम 24वें ओवर में 144 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए.
मुश्फिकुर और महमदुल्लाह की अच्छी पारियां
विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहमान ने शतकीय पारी खेली. वो आखिर तक खेलते रहे. रहमान ने 97 गेंद पर 102 रन बनाए. पिछले मैच के हीरो रहे लिटन दास बस 20 रन बना सके. महमदुल्लाह ने मुश्फिकुर का साथ दिया और 50 गेंद में 69 रन बनाए.
और हार गई बांग्लादेश
बांग्लादेश की बल्लेबाजी ठीक रही लेकिन ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी उस पर भारी पड़ी. आखिरी ओवर में बांग्लादेश के सामने एक बड़ा लक्ष्य था. रहमान अकेले ही बल्लेबाज बचे थे लेकिन वो जीत ना दिला पाए. और ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 48 रन से हरा दिया.
आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019, मैच 26, नॉटिंघम का ट्रेंट ब्रिज मैदान. ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.