विश्वकप का सबसे बड़ा उलटफेर करने से थोड़ा सा चूका अफगानिस्तान
श्रीलंका द्वारा इंग्लैंड को हराने के बाद अफगानिस्तान महज 11 रन से भारत से हार गया. भारत इस मैच में 224 रन ही बना सका. आखिरी ओवर तक चले मैच में अफगानिस्तान थोड़ा सा चूक गया.
भारत की धीमी शुरुआत
भारत की तरफ से पारी की शुरुआत बेहद धीमी रही. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 10 गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हो गए. भारत ने 10 ओवर में बस 41 रन बनाए. लोकेश राहुल 14वें ओवर में 53 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हो गए. भारत को 64 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा.
कप्तान कोहली टिके रहे
जल्दी दो विकेट गिरने के बाद कप्तान विराट कोहली और विजय शंकर ने भारतीय पारी को संभाला. विजय शंकर ने 41 गेंदों पर 29 रन बनाए. 26वें ओवर में 122 के स्कोर पर शंकर आउट हो गए. इसके 13 रन बाद कप्तान विराट कोहली 63 गेंद पर 67 रन बनाकर आउट हो गए.
बेहद धीमे रहे धोनी
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में टेस्ट की तरह खेलते नजर आए. धोनी ने 52 गेंद पर 28 रन बनाए. राशिद खान की गेंद पर वो स्टंप आउट हो गए. धोनी के आउट होने के बाद तो एक छोर से विकेट गिरने का सिलसिला चालू हो गया. हार्दिक पंड्या 7, मोहम्मद शमी 1, कुलदीप यादव 1 और जसप्रीत बुमराह 1 रन बना सके.
केदार पर रहा दारोमदार
एक छोर से भारत के विकेट गिर रहे थे लेकिन केदार जाधव टिके रहे. जाधव ने 68 गेंदों पर 52 रन बनाए. जाधव 49वें ओवर की पांचवी गेंद पर आउट हो गए. केदार की पारी की बदौलत भारत 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 224 रन बना सका.
अफगानिस्तान की बेहतरीन गेंदबाजी
अब तक हर मैच में 300 पार का स्कोर बना रही भारतीय टीम को इस मैच में अफगान गेंदबाजी ने 225 रन भी नहीं बनाने दिए. मुजीब उर रहमान ने 10 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट लिया. गुलाब्दीन नायब ने 2, मोहम्मद नबी ने 2, राशिद खान ने 1 और रहमत शाह ने 1 विकेट लिया.
धीमी शुरुआत के साथ खेला अफगानिस्तान
गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद जीत दिलाने का दारोमदार अफगान बल्लेबाजों पर था. अफगानिस्तान ने भी धीमी शुरुआत की. पहले 10 ओवर में बस 37 रन बनाए. ओपनर हजरतुल्लाह जाजाई 10 रन बनाकर आउट हो गए. अफगानिस्तान का पहला विकेट छठे ओवर 20 रन के स्कोर पर गिरा.
नायब और शाह ने संभाला पारी
कप्तान गुलाब्दीन नायब और रहमत शाह टिककर खेलते रहे. नायब ने 42 गेंदो पर 27 रन बनाए. रहमत शाह ने 63 गेंदो पर 36 रन बनाए. रहमत शाह 28वें ओवर में 106 के स्कोर पर आउट हो गए. इसी ओवर में हशमतुल्लाह शहीदी भी 21 रन बनाकर आउट हो गए.
एक छोर से गिरते गए विकेट
शहीदी के आउट होने के बाद अफगानिस्तान के विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा. असगर अफगान 8 रन, नजीबुल्लाह जरदान 21, राशिद खान 14, इकराम अली 7, अफताब आलम और मुजीब उर रहमान 0 रन बनाकर आउट हो गए.
जीत की दहलीज तक ले गए नबी
एक छोर पर विकेट गिरते गए लेकिन मोहम्मद नबी रन बनाते रहे. नबी ने 55 गेंद पर 52 रन बनाए. आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को 16 रन चाहिए थे. नबी ने पहली गेंद पर चौका लगाया. दूसरी बॉल के डॉट निकलने के बाद वो तीसरी गेंद पर कैच आउट हो गए. इसके बाद अफगानिस्तान की हार तय हो गई.
मोहम्मद शमी की हैट्रिक
विश्वकप में पहला मैच खेल रहे मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर में हैट्रिक ली. शमी ने 9.5 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट लिए. उन्होंने मैच की आखिरी तीनों गेंदों में तीन विकेट लेकर अफगानिस्तान को 11 रन से हरा दिया. जसप्रीत बुमराह, यजुवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट लिए.
Match IND vs AFG, Match 28, ICC Cricket World Cup 2019 Date Saturday, June 22, 2019 Toss India won the toss and opt to bat Time 09:30 AM GMT Venue The Rose Bowl, Southampton
आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019, मैच 28, साउथैंप्टन का रोज बाउल मैदान, भारत बनाम अफगानिस्तान. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
______________
हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore