पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबले में एक तरफा जीता पाकिस्तान
खराब गेंदबाजी के बाद खराब बल्लेबाजी दक्षिण अफ्रीका की परेशानी का सबब बनी हुई है. पाकिस्तान ने यह मैच जीतकर इस विश्वकप की दूसरी जीत प्राप्त की.
पाकिस्तान की अच्छी शुरुआत
भारत के खिलाफ अपना पिछला मैच हारी पाकिस्तानी टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छी शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और फखर जमान ने पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की. इमाम के 44 रन के साथ जमान ने भी 44 रन की पारी खेली.
बाबर आजम की अच्छी पारी
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए बाबर आजम लय में दिखे. आजम ने 80 गेंदों में 69 रन की पारी खेली. मोहम्मद हफीज लंबी पारी नहीं खेल सके और 20 रन बनाकर आउट हो गए. हफीज को पारी में कैच छूटने पर जीवनदान मिला लेकिन वो इसे बड़ी पारी में तब्दील ना कर सके.
हैरिस सोहेल ने खेली तेज पारी
हैरिस सोहेल ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बटोरे. सोहेल ने 59 गेंदों पर 89 रन बनाए. सोहेल ने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए. सोहेल 49वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सोहेल आउट हुए तब तक पाकिस्तानी टीम 307 रन बना चुकी थी.
खास कमाल नहीं दिखा सकी अफ्रीकी गेंदबाजी
सोहेल हैरिस की आक्रामक बैटिंग ने पाकिस्तान को 308 रन तक पहुंचाया. दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी भी कोई खास कमाल नहीं कर सकी. कगिसो रबाडा ने 10 ओवर में 65 रन दे दिए. इमरान ताहिर ने 10 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट और लुंगी नगीदी ने 9 ओवर में 64 रन देकर 3 विकेट लिए.
दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत
सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला जल्दी आउट हो गए. वो बस 2 रन बना सके. दक्षिण अफ्रीका को 4 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. क्ववांटन डी कॉक ने टिककर बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों पर 47 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका को 19वें ओवर में 91 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा.
फाफ और ड्यूसेन की साझेदारी
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए फाफ डू प्लेसी ने अच्छी बल्लेबाजी की. आइडेन मरक्रम के 7 रन बनाकर आउट होने के बाद रासी वान डेर ड्यूसेन ने 36 रन बनाकर प्लेसी का साथ निभाया. प्लेसी ने 79 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली.
फेह्ललूक्वायो के अलावा कोई नहीं टिक सका
आंदिले फेह्ललूक्वायो के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका. डेविड मिलर 31, क्रिस मॉरिस 16, कगिसो रबाडा 3, लुंगी नगीदी 1 और इमरान ताहिर 1 रन सके. फेह्ललूक्वायो ने 32 गेंदों पर नाबाद 46 रन बनाए. लेकिन वो अपनी टीम को जीत ना दिला सके.
पाकिस्तान की अच्छी गेंदबाजी
पाकिस्तान ने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी की. मोहम्मद आमिर 10 ओवर में 49 रन देकर 2 विकेट, शादाब खान ने 10 ओवर में 50 रन देकर 3 विकेट और बहाव रियाज ने 10 ओवर में 46 रन देकर 3 विकेट लिए. इसी वजह से पाकिस्तान ने 49 रन से दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया.