बांग्लादेश की एक और जीत, क्या सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी टीम?
शाकिब अल हसन के ऑल राउंड प्रदर्शन के चलते बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रन से हरा दिया. शाकिब ने बल्लेबाजी में अर्द्धशतक लगाने के अलावा गेंदबाजी में 5 विकेट लिए.
ओपनिंग में बदलाव नहीं आया काम
सेमीफाइनल में पहुंचने की आस लगाए बैठी बांग्लादेश की टीम ने अपनी ओपनिंग जोड़ी में बदलाव किया. तमीम इकबाल के साथ सौम्या सरकार की जगह लिटन दास को पारी की शुरुआत करने भेजा. लिटन कोई खास कमाल नहीं कर सके और 16 रन बनाकर आउट होने से बांग्लादेश का पहला विकेट चौथे ओवर में 23 के स्कोर पर गिरा.
तमीम और शाकिब ने संभाली पारी
इस विश्वकप में अच्छी फॉर्म में चल रहे शाकिब अल हसन ने आज भी अच्छी पारी खेली. तमीम ने धीमी बल्लेबाजी की और 53 गेंदों पर 36 रन बनाए. शाकिब अपना अर्द्धशतक पूरा कर आउट हो गए. उन्होंने 69 गेंदों पर 51 रन बनाए. शाकिब के आउट होने तक बांग्लादेश ने 29 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 143 रन बना लिए थे.
मुश्फिकुर की पारी से 250 पार पहुंचा बांग्लादेश
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मुश्फिकुर रहीम ने बड़ी पारी खेली. मुश्फिकुर के अलावा और कोई बांग्लादेशी बल्लेबाज अच्छा स्कोर नहीं बना सका. ओपनिंग की जगह पांचवे नंबर पर आए सौम्या सरकार 3 रन बना सके. मुश्फिकुर ने 87 गेंदों में 83 रन बनाए. मुश्फिकुर 48वें ओवर में आउट हुए तब बांग्लादेश का स्कोर 251 रन हो गया था.
आखिर में बांग्लादेश ने तेजी दिखाई
पारी की आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले मस्सदक हुसैन ने तेजी से रन बटोरे. उन्होंने 24 गेंदों पर 35 रन बनाए. महमदुल्लाह ने 27 और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 2 रन बनाए. 50 ओवर खत्म होने पर बांग्लादेश ने 7 विकेट पर 262 रन बना लिए.
अच्छी नहीं रही अफगानी गेंदबाजी
पिछले मैच में भारत को 225 रन नहीं बनाने देने वाली अफगानी टीम की गेंदबाजी इस मैच में खास अच्छी नहीं रही. मुजीब उर रहमान ने 10 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट लिए. दौलत जरदान ने 9 ओवर में 64 रन देकर 1 विकेट, मोहम्मद नबी ने 10 ओवर में 44 रन देकर 1 विकेट, गुलाब्दीन नायब मे 10 ओवर में 56 रन देकर 1 विकेट लिया. राशिद खान ने 10 ओवर में 52 रन दिए पर विकेट ना ले सके.
अफगानिस्तान की सधी हुई शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की सलामी जोड़ी गुलाब्दीन नायब और रहमत शाह ने टीम को धीमी शुरुआत दी. अफगानिस्तान ने पहले 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 48 रन बनाए. लेकिन 11वें ओवर में 49 रन होते ही शाह 24 रन बनाकर शाकिब अल हसन की गेंद पर आउट हो गए.
नायब ने कराया 100 के पार
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हशमतुल्लाह शहीदी ने 31 गेंद पर 11 रन बनाए. वो 79 के स्कोर पर आउट हो गए. कप्तान गुलाब्दीन नायब बेहद आराम से बल्लेबाजी करते हुए टीम को 100 रन का आंकड़ा पार करवा ले गए. 28वें ओवर में 104 रन के स्कोर पर नायब 75 गेंदों में 47 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे.
और फिर शुरू हुआ आयाराम-गयाराम का खेल
तीसरा विकेट गिरने के बाद अफगानिस्तान की टीम के विकेटों का पतन होना शुरू हो गया. मोहम्मद नबी 0, असगर अफगान 20, इकराम अली खील 11, नजीबुल्लाह जरदान 23, राशिद खान 2, दौलत जरदान और मुजीब उर रहमान 0-0 रन बना सके. समीउल्लाह शिनवारी 51 गेंद पर 49 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन अपनी टीम को जिता ना सके.
शाकिब के ऑल राउंड प्रदर्शन से जीता बांग्लादेश
पूर्व कप्तान और टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया. शाकिब ने 10 ओवर में बस 29 रन देकर 5 विकेट लिए. इसके अलावा मुस्तफिजुर रहमान ने 8 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट और मस्सदक हुसैन और सैफुद्दीन ने 1-1 विकेट लिया. बांग्लादेश ने यह मैच 62 रन से जीत लिया.