अब तक अजेय न्यूजीलैंड को हराया पाकिस्तान ने, क्या सेमीफाइनल में बनेगी जगह
न्यूजीलैंड पर पाकिस्तान की जीत ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल की रेस में ला दिया है. अब क्रिकेट समर्थक उम्मीद लगा रहे हैं कि सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान भिड़ सकते हैं.
न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत
इस विश्वकप में अभी तक अजेय रही न्यूजीलैंड की शुरुआत बुधवार को खराब रही. पारी की शुरुआत करने आए मार्टिन गप्टिल और कार्लिन मुनरो टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सके. गप्टिल महज 5 रन और मुनरो 12 रन बनाकर आउट हो गए. 6 ओवर में 24 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड के 2 विकेट गिर गए.
मध्य क्रम भी हुआ विफल
न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब होने के बाद मध्य क्रम भी कुछ कमाल नहीं कर सका. कप्तान केन विलियम्सन थोड़ा टिककर 69 गेंद पर 41 रन बना सके. इसके अलावा रॉस टेलर 8 गेंद पर 3 रन और टॉम लाथम 14 गेंद पर 1 रन बना सके. 26 ओवर में न्यूजीलैंड के 83 रन पर 5 विकेट हो गए.
नीशाम और ग्रांडहोम ने पहुंचाया 200 तक
पांच विकेट होने पर दबाव में आई कीवी टीम की पारी को जेम्स नीशाम और कॉलिन डी ग्रांडहोम ने संभाला. नीशाम आखिर तक नाबाद रहे और उन्होंने 112 गेंद पर 97 रन बनाए. वो शतक से महज तीन रन से चूक गए. ग्रांडहोम ने 71 गेंदों पर 64 रन बनाए. ग्रांडहोम के रन आउट होने तक न्यूजीलैंड ने 47 ओवर में 215 रन बना लिए.
शाहीन की धारधार गेंदबाजी
पाकिस्तान ने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी की. शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए. मोहम्मद हफीज ने 7 ओवर में 22 रन दिए. शादाब खान ने 10 ओवर में 43 रन देकर 1 विकेट लिया. मोहम्मद आमिर की गेंदबाजी ने 10 ओवर में 67 रन दिए. न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 237 रन बनाए.
पाकिस्तान की अच्छी नहीं रही शुरुआत
सेमीफाइनल में बने रहने के लिए पाकिस्तान को यह जीत जरूरी थी. लेकिन पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी इमाम उल हक और फखर जमान पारी कोअच्छी शुरुआत नहीं दे सके. फखर 9 रन और इमाम 19 रन बनाकर आउट हो गए. पाकिस्तान के 10 ओवर में 44 रन पर 2 विकेट गिर गए.
मध्य क्रम टीम को जिताने के लिए उतरा
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे बाबर आजम पाकिस्तान को जिताने के इरादे से ही मैदान पर आए. मोहम्मद हफीज और हैरिस सोहेल ने बाबर का अच्छा साथ दिया. हफीज ने 50 गेंद पर 32 रन बनाए. हैरिस ने अपने पिछले मैच वाली फॉर्म जारी रखी और 76 गेंद पर 68 रन बनाए.
बाबर का शतक और जीता पाकिस्तान
बाबर ने नाबाद 127 गेंदों पर 101 रन बनाए. आखिरी कुछ गेंदों पर कप्तान सरफराज भी बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने अपनी पारी की तीसरी गेंद पर चौका मारकर पाकिस्तान को जीत दिलाई. पाकिस्तान ने यह मैच छह विकेट से जीत लिया.
क्या सेमीफाइनल में पहुंचेगा पाकिस्तान?
इस मैच को हारने के बावजूद न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है. इंग्लैंड के ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका से हार जाने के बाद पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं. अगर पाकिस्तान अपने बाकी सारे मैच जीते और इंग्लैंड बाकी मैच में हार जाए तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकता है.