अजेय ही रहा भारत, भारतीय गेंदबाजी के सामने नहीं टिकी वेस्ट इंडीज की बल्लेबाजी
भारत अभी तक इस विश्वकप में एक भी मैच नहीं हारा है. भारत का अगला मैच 30 जून को इंग्लैंड से है. अगर भारत वह मुकाबला जीतता है तो पाकिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीदें बनी रहेंगी.
खराब अंपायरिंग के शिकाए हिटमैन
पारी की शुरुआत करने आए हिटमैन रोहित शर्मा और केएल राहुल. लेकिन रोहित ज्यादा कुछ कर पाते उससे पहले ही आउट दे दिए गए. 23 गेंद पर 18 रन बनाकर खेल रहे रोहित शर्मा को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट दे दिया गया. हालांकि रीप्ले में साफ नहीं हो सका कि गेंद बल्ले से लगी या पैड से.
राहुल की सुस्त पारी
रोहित के आउट होने के बाद क्रीज पर कप्तान विराट कोहली आए. दूसरे छोर पर राहुल ने बहुत धीमी गति से रन बनाए. राहुल ने 64 गेंदों पर 48 रन बनाए. राहुल के आउट होने पर भारत का स्कोर 20 ओवर में 98 रन हो चुका था. वो दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए.
कप्तान टिके पर जल्दी लगे दो झटके
विराट कोहली की शानदार फॉर्म इस मैच में भी जारी रही. उन्होंने 82 गेंदों में 72 रन बनाए. राहुल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए विजय शंकर आज भी कोई कमाल नहीं दिखा सके और 14 रन पर आउट हो गए. केदार जाधव भी 7 रन बनाकर आउट हो गए.
धोनी और पंड्या ने पहुंचाया 250 तक
कोहली के आउट होने पर बैटिंग करने आए हार्दिक पंड्या ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ अच्छी बल्लेबाजी की. पंड्या ने 38 गेंदों में 46 रन बनाए. धोनी ने शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की लेकिन आखिरी ओवर में दो छक्के मारकर 61 गेंदों में 56 रन का स्कोर बनाया. मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव कोई रन नहीं बना सके.
वेस्ट इंडीज ने रोका बड़ा स्कोर
वेस्ट इंडीज ने अच्छी गेंदबाजी की. पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर बड़ा स्कोर खड़ा करने वाली भारतीय टीम को 50 ओवर में 7 विकेट पर 268 के स्कोर पर रोक दिया. केमार रोच ने 10 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट, जेसन होल्डर ने 10 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट और शेल्डन कॉट्रैल ने 10 ओवर में 50 रन देकर 2 विकेट लिए.
वेस्ट इंडीज की खराब शुरुआत
269 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरिबियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल 19 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरे छोर से पारी की शुरुआत करने आए सुनील अंबरीस भी 40 गेंदों पर 31 रन बना सके. तीसरे नंबर पर आए शाई होप भी 5 रन बना सके.
और फिर सब आउट होते गए
शुरुआती तीन झटके लगने के बाद वेस्ट इंडीज मैच में वापसी ही नहीं कर सका. निकोलस पूरन 28, शेरॉन हैटमार 18, जेसन होल्डर 6, कार्लोस ब्रैथवेट 1, फबियन एलेन 0, शेल्डन कॉट्रैल 10, केमार रोच 14 और ओसेन थॉमस 6 रन बनाकर आउट हो गए. भारत 125 रन से ये मैच जीत गया.
भारतीय गेंदबाजी का कमाल
पिछले मैच में हैट्रिक समेत चार विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी का अच्छा प्रदर्शन इस मैच में भी जारी रहा. मोहम्मद शमी ने 6.2 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह ने 6 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट, युजवेंद्र चहल ने 7 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट, कुलदीप यादव ने 9 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट और हार्दिक पंड्या ने 5 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया. भारत ने यह मैच रन से जीता.