दक्षिण अफ्रीका के सामने नहीं टिक सकी श्रीलंकाई टीम, आसानी से जीता दक्षिण अफ्रीका
पिछला मैच इंग्लैंड से जीतने वाली श्रीलंका को फिर वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को धूल चटा दी.
श्रीलंका की खराब शुरुआत
विश्वकप के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकीं दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला था. पिछले मैच में इंग्लैंड को हराने वाली श्रीलंका की शुरुआत खराब रही. कप्तान दिमुथ करुनारत्ने मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए. दूसरे छोर के ओपनर कुशल परेरा भी 30 रन ही बना सके.
श्रीलंका की बल्लेबाजी ढह गई
श्रीलंका की बल्लेबाजी पूरे मैच में लचर नजर आई. कोई भी बल्लेबाज 30 से ज्यादा रन नहीं बना सका. अविश्का फर्नेंडो 30, कुशल मेंडिस 23, एंजेलो मैथ्यूज 11, धनंजय डिसिल्वा 24, जीवन मेंडिस 18, थिसारा परेरा 21, इशुरू उड़ाना 17, सुरंगा लकमल 5 और लसिथ मलिंगा 4 रन बना सके.
दक्षिण अफ्रीका की अच्छी गेंदबाजी
अफ्रीकी टीम ने शुक्रवार को अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. ड्वेन प्रेटोरियस ने 10 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट, क्रिस मोरिस ने 9.3 ओवर में 46 रन देकर 3 विकेट, कगीसो रबाड़ा ने 10 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट लिए. इस गेंदबाजी के चलते श्रीलंका ने 49.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 203 रन बनाए.
दक्षिण अफ्रीका को शुरुआती झटका
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. क्वांटम डी कॉक 15 रन बनाकर आउट हो गए. पिछला मैच अपनी गेंदबाजी के दम पर जीतने वाली श्रीलंका को उम्मीद जागी कि फिर से पिछले मैच का प्रदर्शन दोहराया जा सकता है. लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
फाफ और अमला ने जिताया मैच
कप्तान फाफ डू प्लेसी और हाशिम अमला ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए मैच को खत्म किया. अमला ने 105 गेंदों पर 80 रन बनाए. कप्तान प्लेसी ने 103 गेंदों पर 96 रन बनाए. और दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से जीत दिलाई. हालांकि यह जीत टीम को सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा सकेगी.
आईसीसी क्रिकेट विश्वकप, मैच 35, चेस्टर ले स्ट्रीट का रिवरसाइड मैदान, श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
______________
हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay |