अपनी जीत के बावजूद अब भारत की जीत की दुआ मांगेगा पाकिस्तान
पाकिस्तान ने एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम हैं. अब नजर भारत बनाम इंग्लैंड मैच पर हैं.
तेज खेलने के चक्कर में अफगानिस्तान को लगे झटके
अफगान टीम के लिए पारी की शुरुआत करने आए रहमत शाह और गुल्बदीन नायब ने तेज शुरुआत देने की कोशिश की. गुल्बदीन ने 12 गेंद पर 3 चौके लगा 15 रन बनाए और शाहीन अफरीदी की गेंद पर वो कीपर सरफराज को कैच थमा बैठे. तीसरे नंबर के बल्लेबाज हशमातु्ल्लाह शहीदी 0 पर आउट हो गए.
रहमत शाह भी लंबी पारी से चूके
दो विकेट जल्दी गिरने के बाद रहमत शाह टिककर बल्लेबाजी करते रहे. 43 गेंदों पर 35 रन बनाकर शाह भी कैच आउट हो गए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके लगाए. शाह जब आउट हुए तब अफगानिस्तान ने 11 ओवर में 57 रन बना लिए थे. शाह के बाद असगर अफगान बल्लेबाजी करने आए.
अफगान और खील ने 100 पार किए
असगर अफगान और इकराम अली खील ने क्रीज पर रुक कर बल्लेबाजी की. खील ने 66 गेंदों का सामना कर बस 24 रन बनाए. असगर ने खील की धीमी बल्लेबाजी की भरपाई करने के लिए तेज बल्लेबाजी की कोशिश की. असगर ने 35 गेंद पर 42 रन बनाकर टीम का स्कोर 100 रन के पार करवाया. खील ने विकेटकीपिंग में भी अच्छी कोशिश की.
पूरी टीम ने बनाए थोड़े-थोड़े रन
खील के आउट होते समय अफगानिस्तान का स्कोर 25 ओवर में 125 पर 5 विकेट हो गया. इसके बाद आए हर बल्लेबाज ने थोड़े-थोड़े रन बनाकर टीम को 200 पार करवाए. मोहम्मद नबी 16, नजीबुल्लाह जरदान 42, सैमुल्लाह शिनवारी 19, राशिद खान 8, हामिद हसन 1 और मुजीब उर रहमान 7 रन बना सके.
शाहीन अफरीदी की अच्छी गेंदबाजी
पाकिस्तान ने मैच में अच्छी गेंदबाजी की. युवा गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 47 रन पर 4 विकेट लिए. इमाद वसीम ने 10 ओवर में 48 रन पर 2 विकेट, वहाब रियाज ने 8 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए. अफगानिस्तान 50 ओवर में 9 विकेट पर 227 रन बना सका.
पाकिस्तान की खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत खराब रही. ओपनर फखर जमान अपना खाता भी नहीं खोल सके और पारी की दूसरी गेंद पर आउट हो गए. दूसरे छोर पर आए इमाम उल हक ने बाबर आजम के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया.
बाबर और इमाम की साझेदारी
पहला विकेट जीरो पर गिरने के बाद बाबर आजम और इमाम उल हक ने 15 ओवर तक टिक कर बल्लेबाजी की. इमाम 36 और बाबर ने 45 रन बनाए. 17वें ओवर में 81 पर बाबर के रूप में पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा. इसके बाद अगले तीन बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सके.
मध्य क्रम की खराब बल्लेबाजी
तीन विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान की बल्लेबाजी लड़खड़ाती नजर आई. मोहम्मद हफीज 19, हैरिस सोहेल 27, सरफराज अहमद 18 रन बनाकर आउट हो गए. 39 ओवर में 156 पर 6 विकेट गिरने के बाद लगने लगा अफगानिस्तान इस मैच को निकाल ले जाएगा पर ऐसा हो ना सका.
इमाद वसीम जिता ले गए पाकिस्तान को
6 विकेट गिरने के बाद इमाद वसीम ने अच्छी बल्लेबाजी की. दूसरे छोर पर मौजूद शादाब खान 11 रन बनाकर रन आउट हो गए. वहाब के साथ मिलकर इमाद टीम को जिताकर ले गए. इमाद ने 54 गेंदों पर 49 रन और बहाव ने 9 गेंदों पर 15 रन बनाकर टीम को 3 विकेट से जिता दिया.
अब भारत की जीत की दुआ करेगा पाकिस्तान
इस जीत के साथ ही पाकिस्तान अब भी सेमीफाइनल की दौड़ में हैं. 30 जून को भारत और इंग्लैंड का मुकाबला है. अगर भारत इंग्लैंड को हरा देता है तो पाकिस्तान की सेमीफाइनल में जाने की संभावना बनी रहेगी. इसलिए पाकिस्तान चाहेगा कि भारत इंग्लैंड को हरा दे.
आईसीसी क्रिकेट विश्वकप मैच 36, लीड्स का हेडिंग्ले मैदान, अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान के लिए यह करो ना मरो मैच था.
______________
हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay |