रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने भारत को दिलाया सेमीफाइनल का टिकट
पिछले मैच में इंग्लैंड से हारने के बाद भारत के लिए यह मैच सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जरूरी था. बल्लेबाजी में रोहित शर्मा और गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.
भारत की जोरदार शुरुआत
इंग्लैंड से पिछला मैच हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही. पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच साझेदारी में 29 ओवर में 180 रन बने. केएल राहुल 92 गेंदों पर 77 रन के स्कोर पर रुबैल हसन की गेंद पर आउट हुए.
रोहित का एक और शतक
रोहित शर्मा ने पिछले मैच की तरह इस मैच में भी शतक लगाया. इस विश्वकप में यह रोहित का चौथा शतक है. रोहित ने 92 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली बड़ा स्कोर नहीं बना सके और 26 रन के स्कोर पर वापस लौटे.
पंत और धोनी ने आगे बढ़ाया खेल
चौथे नंबर पर खेलने आए ऋषभ पंत ने सधे हुए हाथ दिखाए. पांचवे नंबर पर आए पंड्या जीरो पर आउट हो गए. महेंद्र सिंह धोनी ने भी पंत के साथ मिलकर भारत का स्कोर 250 पार करवाया. पंत ने 41 गेंदों पर 48 रन बनाए. धोनी ने 33 गेंदों पर 35 रन बनाए. धोनी आखिरी ओवर में आउट हुए.
आखिर में अच्छा नहीं कर सकी भारतीय बल्लेबाजी
भारत की शुरुआत बहुत अच्छी हुई. शुरुआत को देखकर लगा टीम इंडिया आराम से 360 से ज्यादा रन बनाएगी. लेकिन आखिरी ओवरों में कोई बल्लेबाज अच्छा बल्लेबाजी नहीं कर सका. विश्वकप का पहला मैच खेल रहे दिनेश कार्तिक बस 8 रन बना सके. इसी वजह से 50 ओवर में भारत ने 9 विकेट खोकर 314 रन बनाए.
अच्छी शुरुआत नहीं कर सका बांग्लादेश
315 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. 9वें ओवर में 39 रन के स्कोर पर बांग्लादेश को पहला झटका लगा जब तमीम इकबाल 22 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरे ओपनर सौम्या सरकार भी 33 रन बनाकर आउट हो गए. 15 ओवर में 74 रन पर बांग्लादेश के 2 विकेट हो गए.
शाकिब संघर्ष करते रहे
इस विश्वकप में अच्छा खेल दिखा रहे शाकिब अल हसन का अच्छा प्रदर्शन इस मैच में भी जारी रहा. शाकिब ने 74 गेंदों पर 66 रन बनाए. लेकिन दूसरे छोर से कोई खिलाड़ी उनका साथ नहीं दे सका. मुश्फिकुर रहीम 24 और लिटन दास 23 रन बनाकर चलते बने और बांग्लादेश दबाव में आ गया.
रहमान और सैफुद्दीन की आखिरी कोशिशें
33 ओवर में 179 रन पर 6 विकेट गिर जाने के बाद बांग्लादेश की जीत की उम्मीदें कम होने लगीं. शब्बीर रहमान ने 36 गेंदों पर 36 रन बनाए. मोहम्मद सैफुद्दीन ने तेजी से रन बटोरे और 38 गेंदों पर 51 रन बनाए. आखिर में सैफुद्दीन ने बांग्लादेश के लिए उम्मीदें जगाईं पर दूसरे छोर से टीम सिमट गई.
गेंदबाजों ने भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया
भारत के गेंदबाजों ने बांग्लादेश के लगातार विकेट लिए. इससे बांग्लादेश दबाव में रहा. जसप्रीत बुमराह ने आखिर के पांच में से चार विकेट लिए. हार्दिक पंड्या ने 3, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट लिया और भारत को 28 रन से मैच जिता दिया. इस जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई.