रॉय के शतक के जवाब में शाकिब का शतक, फिर कैसे हारा बांग्लादेश
बांग्लादेश की टीम पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हरा चुकी थी. दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से कड़े मुकाबले में हारी थी. लेकिन इंग्लैंड से बांग्लादेशी टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा.
बांग्लादेश की गेंदबाजी फेल
इंग्लैंड की टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने आए जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्ट्रॉ ने तेज शुरुआत दी. पहला विकेट गिरने तक इंग्लैंड की टीम 19.1 ओवर में 128 रन बना चुकी थी. बेयरस्ट्रॉ ने 51 गेंद पर 50 रन बनाए. मसर्फी मुर्तजा की गेंद पर वो मेंहदी हसन को कैच थमा बैठे.
एक तरफ रॉय और दूसरी तरफ रूट
बेयरस्ट्रॉ के आउट होने के बाद भी जेसन रॉय तेजी से रन बनाते रहे. दूसरे छोर पर जो रूट भी आराम से खेलते रहे. रूट 29 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए जब तक इंग्लैंड 31 ओवर में 205 रन बना चुका था.
बटलर ने भी दिखाए हाथ
रूट के आउट होने पर आए जॉस बटलर ने रॉय की लय में बल्लेबाजी की. रॉय ने 121 गेंदों पर 153 रन और बटलर ने 44 गेंदों पर 66 रन बनाए. बटलर के आउट होने तक इंग्लैंड का स्कोर 45 ओवर में 330 हो गया.
रॉय के बाद पुछल्ले बल्लेबाजों ने भी किए हाथ साफ
शीर्ष और मध्यक्रम के बल्लेबाजों की तेज बल्लेबाजी से पुछल्ले बल्लेबाज भी जोश में आ गए. क्रिस वोक्स और लियन प्लंकेट ने आखिर में तेजी से रन बटोरे. वोक्स ने 8 गेंद पर 18 और प्लंकेट ने 9 गेंद पर 27 रन बनाकर टीम का स्कोर 50 ओवर में 386 पहुंचा दिया. तस्वीर में रॉय चौका मारते हुए.
बांग्लादेश की खराब शुरुआत
पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछे करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत खराब रही. तमीम इकबाल के साथ पारी की शुरुआत करने आए सौम्या सरकार दो रन बनाकर आउट हो गए. बांग्लादेशी टीम की शुरुआत धीमी रही और वो 10 ओवर में बस 48 रन ही बना सकी.
शाकिब अल हसन ने संभाला मोर्चा
खराब शुरुआत के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शाकिब ने एक छोर से पारी को संभाले रखा. 11वें ओवर में टीम का स्कोर 63 रन हुआ और तमीम इकबाल अपना विकेट गंवा बैठे. चौथे नंबर पर मुश्फिकुर रहमान बल्लेबाजी करने आए.
फिर लगा बांग्लादेशी पारी संभल गई
शाकिब और रहमान ने तेजी से रन बटोरना शुरू किया. 29वें ओवर तक पहुंचते हुए रहमान ने 50 गेंदों में 44 रन बना लिए. टीम के 169 रन होने पर प्लंकेट की गेंद पर वो जेसन रॉय को कैच थमा बैठे. शाकिब के अलावा कोई लंबी पारी नहीं खेल सका जो बांग्लादेश की हार का कारण बना.
और फिर एक-एक कर सिमट गई टीम
रहमान के बाद बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद मिथुन बिना खाता खोले वापस लौट गए. 39वें ओवर में 121 रन बनाकर शाकिब आउट हो गए. इसके बाद बांग्लादेश की तरफ से कोई अच्छी पारी नहीं खेल पाया और बांग्लादेश 48.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 280 रन ही बना सकी.