काबुल की दिल दहलाती तस्वीरें
15 अगस्त की तारीख अफगानिस्तान के इतिहास में दर्ज हो गई है. लेकिन इस तारीख को मनस पटल पर उन तस्वीरों और वीडियो ने अंकित किया, जो तालिबान के काबुल में घुसने के बाद आईं. देखिए ऐसी ही कुछ दिल दहला देने वाली तस्वीरें.
काबुल की दिल दहलाती तस्वीरेंः आ गया तालिबान
तालिबान ने जैसे ही युद्ध खत्म होने का ऐलान किया, काबुल में भगदड़ मच गई. भीड़ की भीड़ शहर और देश से निकल जाने के रास्ते खोज रही थी.
एयरपोर्ट पर भीड़
एक साथ सैकड़ों लोग एयरपोर्ट पहुंच गए. सब के सब किसी न किसी विमान पर सवार हो जाना चाहते थे.
धक्का मुक्की
एयरपोर्ट पर पूरी तरह अव्यवस्था फैल चुकी थी. रनवे पर हुजूम जमा था. लोग किसी भी तरह, किसी भी विमान में घुस जाना चाहते थे.
कोई जगह मिल जाए
आलम ऐसा हो गया था कि कौन कहां घुस रहा है, समझ नहीं आ रहा था. लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़े जा रहे थे.
विमान के पीछे दौड़
एक वीडियो सामने आया जिसमें कुछ लोग रनवे पर चलते विमान के साथ-साथ दौड़ते और उसके ऊपर चढ़ते नजर आए.
आखरी कोशिश
अमेरिकी वायु सेना का यह विमान बहुत से लोगों को आखरी उम्मीद नजर आ रहा था और वे जान की बाजी लगाने को भी तैयार थे.
कई मौतें
ऐसी खबरें हैं कि काबुल एयरपोर्ट पर पांच लोगों की मौत हुई है. दो लोगों के विमान से गिरने की बात भी कही जा रही है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
काबुल बंद
इस अफरा तफरी के बाद काबुल से व्यावसायिक उड़ानों पर रोक लगा दी गई और शहर में भी कर्फ्यू लगा दिया गया. यानी जो नहीं जा सके, वे वहीं रह गए.