भारत में कितना कमाते हैं ब्लू कॉलर वर्कर्स
भारत में श्रमिकों की मासिक कमाई पर एक रिपोर्ट कहती है कि 57.63 प्रतिशत से अधिक ब्लू कॉलर नौकरियां 20,000 रुपये या उससे कम मासिक वेतन सीमा में आती हैं.
कितना कमाते हैं ब्लू कॉलर वर्कर्स
भर्ती कंपनी वर्कइंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा भारत में 57.63 प्रतिशत से ज्यादा ब्लू कॉलर नौकरियों में महीने के 20,000 रुपये या उससे कम की कमाई होती है.
नहीं हो पाती जरूरत पूरी
रिपोर्ट में कहा गया है कि इतनी आमदनी से पता चलता है कि कार्यबल का एक बड़ा हिस्सा वित्तीय तनाव से जूझ रहा है और घर, स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा जैसी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहा है.
20 हजार रुपये से अधिक कमाने वाले
रिपोर्ट में कहा गया है कि लगभग 29.34 प्रतिशत ब्लू कॉलर नौकरियां मध्यम आय वर्ग में हैं, जिनमें वेतन 20,000-40,000 रुपये प्रति महीना है. रिपोर्ट कहती है कि इतनी आमदनी वाले श्रमिकों की हालत तो बेहतर होती है लेकिन जिंदगी अच्छे से गुजारने के लिए पैसे कम पड़ जाते हैं. इस श्रेणी में कमाई करने वालों की जरूरतें तो पूरी हो जाती हैं लेकिन वे बचत नहीं कर पाते हैं.
अनुभवी को मिलता है मोटा पैसा
यह रिपोर्ट पिछले दो सालों में वर्कइंडिया प्लेटफॉर्म से इकट्ठा किए नौकरी डाटा के विश्लेषण पर आधारित है, जिसमें अलग-अलग उद्योगों में 24 लाख से अधिक जॉब पोस्टिंग शामिल हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कार्यबल का एक बहुत छोटा हिस्सा, जो केवल 10.71 प्रतिशत है, उसे हर महीने 40,000-60,000 रुपये से अधिक वेतन मिलता है. रिपोर्ट कहती है कि इतनी सैलरी पाने वाले बहुत अनुभवी और खास काम करने वाले होते हैं.
अच्छी कमाई वाली ब्लू कॉलर नौकरियां
रिपोर्ट कहती है कि कुछ ऐसी ब्लू कॉलर नौकरियां हैं जहां कमाई अच्छी हो सकती हैं. जैसे फील्ड सेल्स, बैक ऑफिस और टेली कॉलिंग.
शेफ और रिसेप्शनिस्ट की कमाई
कुशल शेफ और रिसेप्शनिस्ट भी उच्च वेतन वर्ग में आते हैं. खाना बनाने वाले और रिसेप्शनिस्ट में भी कुछ लोग महीना 40,000 रुपये से ज्यादा कमाते हैं.
बेहतर वेतन के लिए विदेश जाते भारतीय
कई भारतीय युवा बेहतर रोजगार की तलाश में खाड़ी देशों में जाते हैं. इनमें अधिकतर ब्लू कॉलर नौकरियां करते हैं. संयुक्त अरब अमीरात में करीब 34 लाख भारतीय ब्लू कॉलर जॉब करते हैं.