क्या क्या बेचा भारत ने
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के आंकड़े बताते हैं कि 2015 में भारत ने 264 अरब डॉलर का निर्यात किया. 2014 के मुकाबले 16.9 फीसदी कम. देखिए, क्या-क्या बेच पाया भारत.
हीरे-जवाहरात
सबसे ज्यादा हीरे जवाहारात बेचे हैं. 38.8 अरब डॉलर के. यानी कुल निर्यात का 14.7 फीसदी
तेल
भारत के कुल निर्यात का 11.7 फीसदी तेल है. कुल 30.9 अरब डॉलर का तेल बिका.
गाड़ियां
तीसरे नंबर पर गाड़ियां रहीं. भारत ने कुल 14.1 अरब डॉलर की गाड़ियां बेचीं. निर्यात का 5.3 फीसदी.
मशीनरी
13.2 अरब डॉलर की मशीनें भारत से निर्यात हुईं जो उसके कुल निर्यात का 5 प्रतिशत है.
दवाएं
निर्यात का 4.7 फीसदी हिस्सा दवाओं से आया. कुल 12.5 अरब डॉलर की दवाएं बिकीं.
ऑर्गैनिक केमिकल्स
11.2 अरब डॉलर के ये केमिकल भारत के कुल निर्यात का 4.3 फीसदी हिस्सा हैं.
कपड़े
9.4 अरब डॉलर के कपड़े बेचकर भारत ने 3.5 फीसदी हिस्सा इस उद्योग को दिया.
इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट
भारत के निर्यात का 3 फीसदी हिस्सा इलेक्ट्रॉनिक सामान से आता है. मिले 7.9 अरब डॉलर.
बुने हुए कपड़े
7.8 अरब डॉलर के बुने या कढ़ाई वाले कपड़े बिके जो कुल निर्यात का 2.9 फीसदी है.
कपास
टॉप 10 में दसवां आइटम कपास है जो कुल निर्यात का 2.8 फीसदी है. 7.5 अरब डॉलर.