सर्वे: जी20 के अधिकांश देशों में भारत की छवि अच्छी, मोदी को लेकर मतभेद
एक नए सर्वे के मुताबिक जी20 के अधिकांश सदस्य देशों में भारत की छवि अच्छी है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर लोगों में मतभेद है. विशेष रूप से यूरोपीय देशों में मोदी की छवी नकारात्मक है.
कई लोगों की पसंद
सर्वे दिखाता है कि जी20 देशों में 46 प्रतिशत मध्य मूल्य (मीडियन) लोगों के बीच भारत को प्रशंसा की दृष्टि से देखा जाता है और 34 प्रतिशत लोग भारत को नकारात्मक दृष्टि से देखते हैं. यह सर्वे प्यू रिसर्च केंद्र ने फरवरी से मई, 2023 के बीच 24 देशों में करवाया और इसमें 30,000 लोगों से सवाल पूछे गए.
अमेरिका में भारत की प्रशंसा, मोदी की नहीं
सर्वे में भाग लेने वाले अमेरिकी नागरिकों में आधे से ज्यादा (51 प्रतिशत) लोगों ने भारत की प्रशंसा की, जबकि 44 प्रतिशत की राय इसके विपरीत थी. लेकिन जब सवाल व्यक्तिगत रूप से मोदी के बारे में किया गया, तो सिर्फ 21 प्रतिशत अमेरिकी लोगों ने उनके बारे में सकारात्मक राय व्यक्त की. 37 प्रतिशत ने कहा कि उन्हें मोदी पर भरोसा नहीं है.
यूरोप में गिरती लोकप्रियता
सर्वे ने पाया कि यूरोप में भारत की लोकप्रियता गिर रही है. फ्रांस, स्पेन, जर्मनी, पोलैंड और ब्रिटेन - जिन देशों का पुराना डाटा उपलब्ध है - में 2008 के मुकाबले भारत की प्रशंसात्मक रेटिंग 10 प्रतिशत पॉइंट गिर गई.
फ्रांस में बड़ा धक्का
भारत की छवि में सबसे बड़ी गिरावट फ्रांस में दर्ज की गई, जहां सिर्फ 39 प्रतिशत लोगों के बीच भारत की छवि प्रशंसात्मक पाई गई. 15 साल पहले ऐसे लोगों की संख्या 70 प्रतिशत थी.
मोदी में अविश्वास
सर्वे में इन 24 देशों में से 12 के लोगों से मोदी के बारे में उनकी राय मांगी गई. 40 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें मोदी पर वैश्विक मामलों में सही फैसले लेने का विश्वास नहीं है, जबकि 37 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें मोदी पर विश्वास है.
सर्वे में रूस शामिल नहीं
जी20 में भारत के अलावा अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं. इस सर्वे में रूस, चीन, सऊदी अरब और तुर्किये के लोगों को शामिल नहीं किया गया था. (रॉयटर्स)