1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत और चीन के सैनिकों की अरुणाचल में झड़प

१२ दिसम्बर २०२२

भारत और चीन के सैनिकों के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में शुक्रवार, 9 दिसंबर को एक छोटी झड़प हुई थी. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी. मंगलवार को रक्षा मंत्री ने संसद में इस घटना की पुष्टि की.

https://p.dw.com/p/4Kq4P
भारत और चीन की लंबी सीमा कई जगहों पर स्पष्ट नहीं है
भारत चीन के सैनिकों की अरुणाचल प्रदेश में झड़प (फाइल)तस्वीर: Prabhakar Mani Tewari

एएनआई ने बताया कि दोनों तरफ के सैनिकों को इस झड़प में मामूली चोटें आई थीं. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस मामले पर पूछे सवाल का जवाब नहीं दिया है. सूत्रों के हवाले से अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवान सीमा रेखा पर पहुंचे थे जहां भारतीय सैनिकों ने उन्हें रोका जिसके बाद झड़प हुई. कहा जा रहा है कि झड़प के बाद दोनों तरफ के सैनिक वहां से लौट गये हैं. इलाके में कुछ जगहों पर सीमा रेखा बहुत स्पष्ट नहीं है और दोनों तरफ के सैनिक वहां गश्त लगाते हैं.

भारत चीन के सैनिकों की झड़प
हाल ही में भारत चीन की सीमा के पास भारत और अमेरिका के सैनिकों ने संयुक्त युद्धाभ्यास किया थातस्वीर: Manish Swarup/AP/picture alliance

रक्षामंत्री का संसद में बयान

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को संसद में इस घटना की पुष्टि करते हुए चीन पर यथास्थिति में एकतरफा बदलाव की कोशिश करने का आरोप लगाया है. राजनाथ सिंह ने संसद में कहा, "09 दिसंबर 2022 को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों ने तवांग सेक्टर के यांग्त्से इलाके में अतिक्रमण के जरिये यथास्थिति को एकतरफा रूप से बदलने की कोशिश की.“ राजनाथ सिंह ने यह भी कहा, "इस दौरान हुई झड़प में भारतीय सैनिकों ने बहादुरी से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को हमारे इलाके में अतिक्रमण से रोका और उन्हें वहां से पीछे अपनी पोस्ट पर जाने के लिए विवश किया. इस झड़प में दोनों तरफ के कुछ सैनिक घायल हुए हैं."

भारत और चीन के सैनिकों की जून 2020 में जबरदस्त झड़प हुई थी. यह झड़प लद्दाख की गलवान घाटी में हुई थी जहां से चीन के कब्जे वाला तिब्बत पठार बहुत पास है. गलवान घाटी की झड़प में भारत के 20 सैनिक मारे गये थे. इस घटना में चीन के भी कई सैनिक मारे गये लेकिन चीन की सरकार ने उनकी सही संख्या को सार्वजनिक नहीं किया. इस घटना के बाद दोनों देशों ने इलाके में सैनिकों और हथियारों की भारी तैनाती कर दी. 

भारत और चीन के सैनिकों की झड़प
भारत और चीन की सीमा पर तवांग सेक्टरतस्वीर: MONEY SHARMA/AFP/Getty Images

लद्दाख में भारत चीन की सेना पीछे हटी लेकिन स्थानीय लोग दुखी

भारत और चीन के बीच करीब 3800 किलोमीटर लंबी सीमा है और इसमें ज्यादातर जगहों पर सीमा रेखा स्पष्ट नहीं है. इस वजह से अकसर नोकझोंक और झड़प या विवाद की नौबत आती है. दोनों देशों के बीच विवाद की स्थिति में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पहले बंदूक नहीं चलाने पर सहमति है. गलवान की झड़प में भी सैनिकों ने क्लबों और लकड़ी के डंडों का इस्तेमाल किया था.

भारत चीन के सीमा विवाद में अरुणाचल प्रदेश का मामला एक और उलझी हुई कड़ी है जिसे लेकर जब तब तनातनी बढ़ जाती है. दोनों तरफ सेसीमावर्ती इलाकों में बुनियादी ढांचे के विकास को तेजकर दिया गया है. चीन ने तो पहले ही अपनी तरफ काफी सड़कें और पुल बना रखे थे, बीते कुछ सालों में भारत ने भी इस दिशा में तेजी से कदम बढ़ाये हैं. इलाके में पुल और सड़कों के साथ रेल लाइन का नेटवर्क मजबूत किया जा रहा है और दुर्गम इलाकों को सीधी सड़कों से जोड़ा जा रहा है. दोनों देशों के बीच 1962 में एक युद्ध भी हो चुका है. हाल ही में भारत और अमेरिका के सैनिकों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास संयुक्त युद्धाभ्यासकिया था जिस पर चीन ने आपत्ति जताई थी. 

एनआर/एमजे (रॉयटर्स)