अंग्रेजों के जमाने में भारत में किसानों को नील की खेती करने पर विवश किया जाता था. नील के नाम पर अंग्रेज किसानों से खूब पैसा ऐंठते थे. उस जमाने की यादें इतनी बुरी हैं कि भारत में लोग आज भी नील की खेती से कतराते हैं. लेकिन एक जगह यह फिर से शुरू हुई है और इतनी हिट हो गई है कि अमेरिका, जर्मनी और जापान में भारत के नील से रंगे कपड़ों की मांग बढ़ गई है.