ईरान: राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान, कौन हैं मुख्य उम्मीदवार
२८ जून २०२४ईरान में समय से पूर्व चुनाव कराए गए हैं. इसी साल 19 मई को राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की विमान हादसे में हुई मौत के बाद उप राष्ट्रपति मोहम्मद मोखबर को कार्यकारी राष्ट्रपति बनाया गया. साथ ही, 2025 में निर्धारित चुनाव की योजना को बदलकर समय पूर्व चुनाव करवाया गया.
मतदान के दिन सुप्रीम लीडर खमेनेई ने लोगों से वोट डालने की अपील की. तेहरान के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे खमेनेई ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अधिक संख्या में लोगों का वोट डालना ईरान के लिए "बेहद जरूरी" है.
चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल
कई पर्यवेक्षकों का कहना है कि चुनाव निष्पक्ष नहीं हैं. लोकतंत्र, राजनीतिक स्वतंत्रता और मानवाधिकार से जुड़े गैर-सरकारी संगठन 'फ्रीडम हाउस' ने 2024 की रेटिंग में ईरान को 'नॉट फ्री' की श्रेणी में रखा. संगठन ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि भले ही ईरान में नियमित तौर पर चुनाव होते हों, लेकिन ये लोकतांत्रिक मापदंडों पर खरे नहीं उतरते.
ईरान में 'गार्डियन काउंसिल' चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदनों पर फैसला लेती है. काउंसिल की मंजूरी मिलने पर ही कोई प्रत्याशी चुनाव लड़ सकता है. आलोचक इस ओर भी ध्यान दिलाते हैं कि असली ताकत सुप्रीम लीडर अयातोल्लाह अली खमेनेई के पास है.
गार्डियन काउंसिल के छह सदस्यों की नियुक्ति खमेनेई करते हैं. बाकी छह सदस्य न्यायविद होते हैं, जिनका नामांकन न्यायपालिका के प्रमुख करते हैं. बाद में संसद इनकी नियुक्ति पर मंजूरी देता है. आलोचकों के मुताबिक, जो भी उम्मीदवार धार्मिक नेतृत्व के प्रति संतोषजनक रूप से वफादार नहीं माना जाता, उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाता है. गार्डियन काउंसिल ने आज तक किसी महिला को राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ने दिया है.
ईरान में महिलाओं के खिलाफ फिर तेज हुई हिंसक कार्रवाई
कौन हैं प्रमुख उम्मीदवार
इस बार भी लगभग 80 लोगों ने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन दिया था, जिनमें छह को ही मंजूरी दी गई. इन छह प्रत्याशियों के नाम हैं: सईद जलीली, अली राजा जकानी, आमिर हुसैन काजीजादेह, मोहम्मद बाकर, मुस्तफा पोरमोहम्मदी और मसूद पेजेशकियान. ईरानी मीडिया की खबरों के मुताबिक, इन छह में से दो उम्मीदवार आमिर हुसैन काजीजादेह हाशमी और अली राजा जकानी मैदान से हट गए थे.
राजनीति के कई जानकारों के मुताबिक, मुख्य मुकाबला त्रिकोणीय है. तीन प्रमुख उम्मीदवारों में से एक सईद जलीली हैं, जो ईरान के प्रमुख परमाणु वार्ताकार और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य रहे हैं. इन्हें कट्टरपंथी धड़े का माना जाता है.
इनके अलावा ईरान की संसद के स्पीकर और राजधानी तेहरान के पूर्व मेयर मोहम्मद बाकर और 2015 के परमाणु समझौते की ओर लौटने के हिमायती मसूद पेजेशकियान भी मुकाबले में हैं. मोहम्मद बाकर के सेना के साथ मजबूत संबंध हैं और उनके जीतने की मजबूत संभावना जताई जा रही है.
कौन होगा ईरान का नया राष्ट्रपति
सभी उम्मीदवारों में केवल मसूद पेजेशकियान ही सुधारवादी बताए जा रहे हैं. वह देश की अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए पश्चिमी देशों के साथ संबंध दुरुस्त करना चाहते हैं. समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, 28 जून को वोट डालने के बाद पेजेशकियान ने बयान दिया कि अगर वह जीतते हैं, तो पश्चिमी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाने की कोशिश करेंगे. उनके इस बयान पर सुप्रीम लीडर अयातोल्लाह अली खमेनेई की सख्त प्रतिक्रिया आई है.
ईरान के हालिया चुनावों में मतदान प्रतिशत कम रहा है. 1 मार्च को हुए संसदीय चुनावों में भी जनता में मतदान के लिए बहुत उत्साह नहीं दिखा था. अर्थव्यवस्था की तंगहाली, पश्चिमी देशों से तनाव और यूक्रेन युद्ध में रूस को समर्थन दिए जाने जैसे कारणों से ईरान के कई लोग मतदान नहीं करने की बात कह रहे थे. संसदीय चुनावों के समय समाचार एजेंसी एपी ने 21 लोगों का इंटरव्यू किया था, जिनमें सिर्फ पांच लोगों ने वोट डालने की बात कही.
कैसे हो रहा है मतदान
देशभर में 58,640 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनके लिए मस्जिदों, स्कूलों और अन्य सरकारी इमारतों का इस्तेमाल किया गया है. 18 साल या इससे अधिक उम्र के ईरानी नागरिक अपना परिचय पत्र दिखाकर और एक फॉर्म भरकर वोट डाल सकते हैं.
भारत की ही तरह यहां भी मतदाताओं की उंगली पर स्याही लगाई जाती है, ताकि लोग एक बार ही वोट डालें. मतदान केंद्र पर मौजूद अधिकारी वोटरों के परिचय पत्र पर आधिकारिक मुहर भी लगाते हैं.
मतदान गोपनीय होता है. मतदाता बैलेट पेपर पर उस उम्मीदवार का नाम और क्रमांक संख्या लिखते हैं, जिन्हें वह वोट देना चाहते हैं. मतदान का समय सुबह आठ से शाम छह बजे तक होता है. हालांकि, कम वोटिंग को देखते हुए अक्सर प्रशासन तयशुदा समय खत्म होने के कई घंटे बाद तक मतदान प्रक्रिया जारी रखता है.
ईरान में राष्ट्रपति का कार्यकाल चार साल का होता है. एक व्यक्ति अधिकतम दो कार्यकाल तक ही राष्ट्रपति रह सकता है. ईरान में असली ताकत सुप्रीम लीडर की मानी जाती है, लेकिन राष्ट्रपति घरेलू और विदेशी नीति के स्तर पर बदलाव ला सकता है. मसलन, 2015 में पश्चिमी देशों के साथ हुए परमाणु समझौते में पूर्व राष्ट्रपति हसन रोहानी की अहम भूमिका रही थी. हालांकि, बीते सालों में पश्चिमी देशों के साथ बढ़ते तनाव के बीच सुप्रीम लीडर की ताकत और बढ़ गई है.
एसएम/आरपी (एपी, रॉयटर्स)