दशकों बाद मिली फुटबॉल देखने की इजाजत
ईरान में यह एक अनोखा और अद्भुत नजारा है. फुटबॉल स्टेडियम में इतनी बड़ी तादाद में ईरानी महिलाओं का होना एक ऐतिहासिक घटना है.
आजादी स्टेडियम में आजाद महिलाएं
तेहरान के आजादी स्टेडियम में 31 अगस्त को खेले गए एक फुटबॉल मैच में हजारों महिला दर्शक पहुंचीं.
40 साल बाद
ईरान ने हाल ही में महिलाओं के फुटबॉल स्टेडियम में जाने पर लगा प्रतिबंध हटाया है. यह प्रतिबंध 1979 में हुई इस्लामिक क्रांति के बाद लगाया गया था.
बज गया वुवुजेला
हजारों की तादाद में ये महिलाएं ईरान के दो क्लबों के बीच हुए मैच को देखने आईं. महिला फैन्स ने वुवुजेला बजाकर खुशी का इजहार किया.
खुश हो गईं फैन्स
एक फुटबॉल फैन नाजनीन ने कहा, “बहुत खुशी की बात है कि हम महिलाओं को आजादी स्टेडियम में आने की इजाजत दी गई है.”
पिछली बार कब हुआ था ऐसा?
वैसे, अक्टूबर 2019 में भी ऐसा ही नजारा दिखा था जब कंबोडिया और ईरान के बीच हुए इंटरनेशनल मैच में लगभग चार हजार महिलाओं को इजाजत दी गई थी. ऐसा अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ फीफा के दबाव के चलते हुआ था.
पुरुषों का खेल देखने पर पाबंदी
1979 की इस्लामिक क्रांति के बाद महिलाओं के पुरुषों का खेल देखने पर पाबंदी लगा दी गई थी. उसके बाद कभी-कभार थोड़ी बहुत संख्या में महिलाओं को मैच देखने की इजाजत दी जाती रही पर बड़ी संख्या में वे कभी स्टेडियम में नजर नहीं आईं.