पाकिस्तान में कानून मंत्री का इस्तीफा, प्रदर्शन खत्म
२७ नवम्बर २०१७तहरीक ए लब्बैक या रसूल अल्लाह पाकिस्तान नामक संगठन के नेता खादिम हुसैन रिजवी ने इस्लामाबाद के पास फैजाबाद में ढाई हजार प्रदर्शनकारियों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, "सेना प्रमुख की तरफ से मिले आश्वासन के आधार पर हम धरने को खत्म कर रहे हैं." प्रदर्शनकारी 6 नवंबर से राजधानी इस्लामाबाद की तरफ जाने वाली सड़क को जाम किये हुए थे और कानून मंत्री के इस्तीफे पर अड़े थे.
चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से जुड़े एक हलफनामे में पैगंबर मोहम्मद का संदर्भ हटाने के लिए तहरीक ए लब्बैक कानून मंत्री को ईशनिंदा का जिम्मेदार बता रही थी. हालांकि इस मुद्दे पर विवाद बढ़ता देख कानून मंत्री हामिद पहले ही न सिर्फ माफी मांग चुके हैं बल्कि हलफनामे को भी उसके मूल स्वरूप में बहाल कर दिया गया. लेकिन प्रदर्शनकारी उनके इस्तीफे से कम पर मानने को तैयार नहीं थे.
शनिवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों की झड़प में छह लोग मारे गये जबकि बहुत से घायल हो गये. आखिरकार सोमवार को प्रदर्शनकारियों की मांग के सामने पाकिस्तान की सरकार को झुकना पड़ा और कानून मंत्री के इस्तीफा देने के बाद पाकिस्तान में हफ्तों से जारी हंगामे के खत्म की उम्मीद पैदा हुई.
एके/एनआर (एएफपी)