यह है पहली 'रोबोट कार'
जीडू कंपनी ने दावा किया है कि उसकी यह नई कार पहली 'रोबोट कार' है. इसे कंपनी ने 'रोबो-01' नाम दिया है. और क्यों कहा जा रहा है इसे रोबोट कार, जानिए...
जीडू की रोबो-01
चीनी कंपनी जीडू की यह कार एक रोबोट कार है. यह एक इलेक्ट्रिक व्हीकल है जिसे अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित बताया जा रहा है.
सब सॉफ्टवेयर से
जीडू का कहना है कि यह कार मनुष्यों के साथ संवाद कर सकती है. इसके अंदर अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो इसे स्वचालित करते हैं.
रोबोमेट
रोबोमेट कंपनी ने कहा कि यह एक कॉन्सेप्ट कार है और जिस तरह यह लोगों से संवाद करती है, उससे लोगों को यह कार नहीं बल्कि दोस्त लगेगी.
खुद करती है ड्राइव
रोबो-01 अपने आप ड्राइव करती है और साथ ही सवारियों से बात भी करती रहती है.
तीन लक्ष्य
कंपनी का कहना है कि इस कार के डिजाइन में तीन बातों का ध्यान दिया गया है. ये हैं रोबोटाइजेशन, फ्यूचरिज्म और एंपथी. कंपनी दावा कर रही है कि कार दुनिया को बेहतर समझती है.
और कीमत है...
कंपनी ने कार की कीमत दो लाख युआन यानी लगभग 24 लाख रुपये रखी है.
सुरक्षित ड्राइविंग
कंपनी का दावा है कि यह कार अपने आसपास के वातावरण को बहुत अच्छे से जानती है इसलिए इसकी सवारी बहुत सुरक्षित होगी. साथ ही इसके 99 फीसदी कंट्रोल आवाज से चलाए जा सकते हैं और सिर्फ बोलकर कार को आदेश दिए जा सकते हैं.