लेगो ब्रिक्स से आर्ट
लेगो से जुड़े बचपन के शौक को कला में बदलने वाले नेथन सवाया ने अपने अनोखे और रचनात्मक अंदाज से दुनिया भर में पहचान बनाई है. कभी वकील रहे सवाया ने 2004 में कानून की नौकरी छोड़कर लेगो से कला को अपना करियर बनाया.
लेगो ब्रिक्स से कला
नेथन सवाया लेगो ब्रिक्स से कलाकृतियां बनाते हैं जिनका आकार इंसान जितना होता है. लेगो के लिए उनका प्रेम बचपन से शुरू हुआ जब वह रंग-बिरंगे छोटे टुकड़ों को जोड़कर मजेदार चीजें बनाते थे.
वकालत से कला तक
2004 में, सवाया ने अपनी मैनहटन लॉ फर्म छोड़ दी और पूरी तरह से लेगो आर्ट में डूब गए, जिसके बाद 2007 में उन्होंने अपनी पहली 'आर्ट ऑफ द ब्रिक' प्रदर्शनी पेश की.
क्रिएटिविटी की तलाश
सवाया ने बताया कि वकील रहते हुए उन्हें क्रिएटिव काम की तलाश थी, और एक दिन उन्होंने लेगो को एक आर्ट मीडियम के रूप में आजमाया, जो उनकी कला की यात्रा की शुरुआत बनी.
एक करोड़ लेगो ब्रिक्स
20 साल के अनुभव के साथ, सवाया के पास न्यूयॉर्क, लॉस एंजिलिस और लास वेगस में स्टूडियो हैं, जहां वह लेगो के एक करोड़ रंग-बिरंगे टुकड़ों का इस्तेमाल कर बड़े आकार की मूर्तियां और प्रसिद्ध कलाकृतियों की नकल बनाते हैं.
वक्त तो लगा
सवाया के मुताबिक, शुरू में कला जगत ने लेगो को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन समय के साथ लेगो को फाइन आर्ट और समकालीन कला में एक महत्वपूर्ण माध्यम के रूप में स्वीकार किया गया.
मास्टर बिल्डर
नेथन सवाया दुनिया के अकेले व्यक्ति हैं जो लेगो मास्टर मॉडल बिल्डर और लेगो सर्टिफाइड प्रोफेशनल दोनों रह चुके हैं. शुरू में लेगो कंपनी ने भी उनके काम पर संदेह जताया था, लेकिन बाद में उनके साथ एक अच्छे कारोबारी संबंध बने.
हर महीने लाखों ब्रिक्स
सवाया हर महीने लगभग ढाई लाख लेगो ब्रिक्स खरीदते हैं, जिन्हें वह अपनी विभिन्न कलाकृतियों में इस्तेमाल करते हैं. मानव आकार की एक मूर्ति बनाने में 10,000 से 20,000 लेगो ब्रिक्स लगती हैं और इसमें दो से तीन हफ्ते लग सकते हैं. वीके/एए (रॉयटर्स)