1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराधभारत

जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल की हत्या का असली मकसद क्या

४ अक्टूबर २०२२

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान राज्य के डीजी जेल की हत्या ने सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिए हैं.

https://p.dw.com/p/4Hi9p
तस्वीर: Mukhtar Khan/AP/picture alliance

जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि पुलिस महानिदेशक (जेल) हेमंत लोहिया की हत्या के पीछे कोई आतंकी एंगल सामने नहीं आया है. जम्मू पुलिस के एडीजीपी मुकेश सिंह ने मीडिया से कहा कि हत्या के मुख्य आरोपी, हेमंत लोहिया के नौकर को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुकेश सिंह ने कहा कि आरोपी को पकड़ने के लिए रात भर तलाशी अभियान चलाया गया था.

57 साल के लोहिया की हत्या सोमवार रात को जम्मू के बाहरी इलाके उदयवाला में की गई थी. पुलिस ने एक बयान में कहा, "शुरुआती जांच में पता चला है कि रामबन निवासी एक घरेलू नौकर यासिर अहमद मुख्य आरोपी है." बयान में कहा गया है, "घटना स्थल से जुटाए गए कुछ सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध आरोपी को इस अपराध को अंजाम देने के बाद भागते हुए भी देखा गया है."

'लगता है पाषाण युग में हैं': इंटरनेट बंदी का भविष्य पर असर

मुकेश सिंह का कहना है कि आरोपी काफी आक्रामक स्वभाव का था और वह अवसाद में भी था. उन्होंने कहा है कि हत्या के पीछे अब तक किसी तरह का आतंकी एंगल सामने नहीं आया है और आगे की जांच जारी है.

जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने लोहिया की हत्या पर शोक जाहिर करते हुए ट्वीट किया, "हेमंत लोहिया एक उत्कृष्ट पुलिस अधिकारी और एक महान इंसान थे. उन्होंने बड़े सम्मान और समर्पण के साथ देश की सेवा की. उनके दुखद निधन पर गहरा शोक है."

कैसे हुई थी लोहिया की हत्या

आरोप है कि नौकर यासिर ने लोहिया की हत्या गला रेतकर की थी और उनके शरीर पर चोट के निशान भी मिले थे. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि उनके शव को जलाने की भी कोशिश हुई थी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है. नौकर यासिर पिछले छह महीनों से लोहिया के साथ काम कर रहा था. पुलिस को आरोपी की एक डायरी भी मिली है जिसमें कुछ शायरी लिखी हुई है.

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने मीडिया से कहा, "लोहिया पिछले कुछ दिनों से अपने दोस्त के घर पर रह रहे थे. खाना खाकर वह वापस अपने कमरे में चले गए. घरेलू नौकर उनकी किसी बीमारी का इलाज करने के बहाने उनके कमरे में था. "

उन्होंने बताया, "इसके बाद नौकर ने दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और धारदार हथियार से कई बार हमला किया, उसके बाद गला दबाकर मारने की कोशिश की. आरोपी एक आक्रामक और अस्थिर व्यक्ति है."

जम्मू-कश्मीर के दौरे पर अमित शाह

लोहिया की हत्या ऐसे समय में हुई जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार शाम को ही तीन दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे हैं. जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के फैसले पर राजौरी में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, "आज की रैली और आपके द्वारा मोदी-मोदी के नारे उन लोगों को जवाब है जो कहते थे कि 370 हटने पर खून की नदियां बहेंगी."

शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद आरक्षण की प्रक्रिया को मंजूरी दे दी गई है. उन्होंने कहा, "जस्टिस शर्मा के आयोग ने रिपोर्ट भेज दी है और राज्य के गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों के लिए आरक्षण की सिफारिश की है और उन्हें जल्द ही आरक्षण दिया जाएगा."

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में तीन परिवारों ने भ्रष्टाचार की सीमा लांघी. शाह ने कहा कि युवाओं के हाथ में केंद्र की मोदी सरकार ने पत्थर की जगह लैपटॉप थमाए हैं. उन्होंने कहा कि 370 हटने के बाद गरीबों को उनका अधिकार मिला है.

कश्मीर में सिनेमा तो खुल गए पर देखने नहीं आ रहे लोग

अमित शाह ने अपनी रैली में दावा किया कि राज्य अब सुरक्षित हो गया है और इस साल 1.62 करोड़ पर्यटक यहां पहुंचे और उन्होंने दावा किया कि आजादी के बाद यह सबसे बड़ी संख्या है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में जम्मू-कश्मीर में 56 हजार करोड़ का निवेश हुआ है.

शाह की रैली को देखते हुए राजौरी में इंटरनेट सेवा अस्थायी तौर पर निलंबित कर दी गई. जम्मू-कश्मीर प्रशासन का कहना है कि यह कदम "नापाक तत्वों द्वारा दुरुपयोग" की आशंका के कारण उठाया गया.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी