कोसोवो में कारों की नंबर प्लेट के कारण नस्ली हिंसा का खतरा
२२ नवम्बर २०२२कोसोवो ने सर्बिया में जारी की गईं नंबर प्लेट लगाकर चलने वालों पर जुर्माना लगाने की योजना को फिलहाल टाल दिया है. अमेरिका के अनुरोध पर ऐसा किया गया है क्योंकि उसने और यूरोप ने नस्ली हिंसा होने का डर दिखाया था.
सर्बिया और कोसोवो के बीच कारों के नंबर प्लेट को लेकर यह विवाद करीब दो साल से जारी है. कोसोवो पहले सर्बिया का हिस्सा था लेकिन 2008 में उसने स्वतंत्रता घोषित कर दी थी. वहां सर्बियाई मूल के करीब 50 हजार लोग रहते हैं जिन्हें आज भी सर्बिया का समर्थन मिलता है.
ये 50 हजार लोग आज भी कोसोवो का अधिकार मानने से इनकार करते हैं और खुद को सर्बिया का ही हिस्सा मानते हैं. सर्बिया भी कोसोवो को मान्यता नहीं देता और कहता है कि वह कोसोवो की स्वतंत्रता को कभी स्वीकार नहीं करेगा.
क्यों है विवाद?
इस महीने कोसोवो की सरकार ने आदेश दिया था कि सर्बिया में जारी कारों की प्लेट नंबर को स्वीकार नहीं किया जाएगा और लोगों को उन्हें बदलकर स्थानीय नगर परिषदों से जारी नंबर प्लेट लगानी होंगी. इस फैसले के विरोध में सैकड़ों पुलिस अफसर, जज, वकील और अन्य अधिकारियों ने इस्तीफे दे दिये थे. इसके बाद सरकार ने ऐलान किया था कि पुरानी नंबर प्लेट लेकर चलने वाले लोगों को जुर्माना लगाया जाएगा.
कोसोवो के प्रधानमंत्री अल्बीन कूर्ती ने मंगलवार को ट्विटर पर इस बात के संकेत दे दिए थे कि जुर्माना लगाने के फैसले को टाला जा सकता है. उन्होंने लिखा था, "मैं (फैसले को लागू करना 48 घंटे तक टालने के) उनके (अमेरिकी राजदूत) अनुरोध को स्वीकार कर रहा हूं. अगले दो दिनों में इसका हल निकालने के लिए अमेरिका और यूरोपीय संघ के साथ काम करने के लिए मैं खुशी से तैयार हूं.”
इससे पहले कोसोवो की पुलिस ने कहा था कि मंगलवार सुबह आठ बजे से जुर्माना जारी करने का काम शुरू हो जाएगा और इसका असर करीब दस हजार ड्राइवरों पर पड़ेगा.
यूरोपीय संघ की मध्यस्थता में कोसोवो और सर्बिया के बीच इस मुद्दे पर बातचीत हुई थी लेकिन सोमवार को यह बिना किसी समझौते के खत्म हो गई. इसके बाद यूरोपीय संघ ने चेतावनी दी थी कि इलाके में नस्ली हिंसा हो सकती है. बातचीत में मध्यस्थता करने वाले यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख योसेप बोरेल ने समझौता ना होने के लिए कोसोवो को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि कोसोवो ने यूरोपीय संघ का प्रस्ताव खारिज कर दिया.
हिंसा का खतरा
कोसोवो के स्थानीय विपक्षी दल भी इस बात के लिए सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि कूर्ती सरकार ने इस मामले को बढ़ाकर अमेरिका के साथ रिश्ते खराब कर लिए, जो कि उनके देश का सबसे बड़ा सहयोगी है.
कूर्ती कहते हैं कि वह सर्बिया के साथ ऐसा समझौता चाहते हैं, जिसमें दोनों देश एक दूसरे को मान्यता दें. जबकि सर्बिया के राष्ट्रपति आलेक्सांदर वूचिच ने सोमवार को कहा कि उनका देश उत्तरी कोसोवो में कार नंबर प्लेट जारी करना बंद कर देगा लेकिन इलाके में तनाव बढ़ रहा है.
वूचिच ने कहा, "हमें कुछ देर पहले ही ताजा गोपनीय जानकारियां मिली हैं, हालात बहुत मुश्किल हैं और टकराव हो सकता है.” कोसोवो में नाटो के 3,700 शांति सैनिक मौजूद हैं. उसका कहना है कि सुरक्षा को किसी किसी तरह का खतरा पैदा होता है तो वह दखल देने को तैयार है.
वीके/एनआर (एएफपी, रॉयटर्स)