51 करोड़ में बिकी घड़ी
हांग कांग में हुई नीलामी में इस घड़ी को एक व्यक्ति ने 62 मिलियन डॉलर यानी लगभग 51 करोड़ रुपये में खरीदा. देखिए, क्यों इतनी खास है यह घड़ी.
51 करोड़ की घड़ी
यह घड़ी 4.8 करोड़ हांग कांग डॉलर यानी लगभग 51 करोड़ रुपये में बिकी है. हांग कांग में शौकीन संग्रहकर्ता ने इस घड़ी को खरीदा है.
चीन के अंतिम राजा की घड़ी
इस घड़ी की खूबी है कि इसे चीन के किंग वंश के आखिरी राजा ने पहना था. उसी राजा पर मशहूर फिल्म ‘द लास्ट एंपरर‘ बनी थी, जिसे ऑस्कर मिला था.
सिर्फ छह मिनट में बिकी
पातेक फिलिपे कंपनी की बनाई इस घड़ी के लिए नीलामी छह मिनट चली और फिर बिक्री हो गई. नीलामी करने वाली कंपनी फिलिप्स एशिया के मुताबिक कई लोगों ने बोली लगाई.
नया रिकॉर्ड
फिलिप्स एशिया के थॉमस पेराजी कहते हैं कि अब तक किसी राजा द्वारा पहनी गई घड़ी को इतनी कीमत नहीं मिली थी.
सिर्फ आठ घड़ियां हैं
इसकी तरह की दुनिया में सिर्फ आठ घड़ियां हैं. मौजूदा मालिक को यह घड़ी उनके रूसी दोस्त ने दी थी, जब वह सोवियत संघ की जेल में बंद थे.
5 तस्वीरें
1 | 55 तस्वीरें